होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

 यात्री बसों के 76 स्थायी परमिटों के आवेदन पत्रों की सुनवाई की गई – RTO

यात्री बसों के 76 स्थायी परमिटों के आवेदन पत्रों की सुनवाई की गई – आरटीओ सागर। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज कुमार तेहनगुरिया ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

यात्री बसों के 76 स्थायी परमिटों के आवेदन पत्रों की सुनवाई की गई – आरटीओ

सागर। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज कुमार तेहनगुरिया ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, सागर के अध्यक्ष/संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा यात्री बसों के 76 स्थायी परमिटों के आवेदन पत्रों की सुनवाई की गई। उक्त बैठक में वाहनस्वामी तथा उनके पक्ष समर्थन हेतु अभिभाषकगण उपस्थित हुए। उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, सागर संभाग सागर, मध्यप्रदेश राज्य का एक प्रमुख प्राधिकार है, जिसके अंतर्गत मार्ग सतना से इंदौर, सीधी से इंदौर, जबलपुर से इंदौर, जबलपुर से सागर, खजुराहो से इंदौर जैसे लम्बी दूरी के मार्गाे पर संचालित यात्री बसों को 05 वर्ष की अवधि के लिए स्थायी परमिट जारी किए जाते है। जिससे जनता को लोक परिवहन की सुविधा उपलब्ध होती है।

RNVLive

आज की बैठक का संचालन सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार/क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सागर द्वारा किया गया। बैठक में आवेदक एवं आपत्तिकर्ताओं के पक्ष को संक्षेप में सुना गया। इसके पश्चात् लिखित बहस के लिए 27 जून 2025 तक का समय नियत किया गया, जिसके पश्चात् समस्त प्रकरणों का गुण-दोषों के आधार पर निराकरण किया जावेगा।