होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर जिला न्यायालय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित 

जिला न्यायालय, सागर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित  सागर। उच्च न्यायालय, जबलपुर एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

जिला न्यायालय, सागर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित 
सागर। उच्च न्यायालय, जबलपुर एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा निर्देशानुसार तथा  प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर श्री महेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता एवं योगाचार्य डॉ. श्रीमती श्वेता नेमा के मार्गदर्शन में दिनांक। क 21.06.2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर द्वारा जिला न्यायालय परिसर सागर में प्रातः 07.00 बजे से योग शिविर का आयोजन किया गया है।
      जिला न्यायालय परिसर में आयोजित उक्त योग शिविर के दौरान  प्रधान जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष  महेश कुमार शर्मा, विशेष न्यायाधीश प्रदीप सोनी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सागर,  अंकित श्रीवास्तव, जिला मुख्यालय पर पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्ता संघ सागर के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राजपूत, सचिव वीरेंद्र सिंह राजपूत, अधिवक्ता संघ के अधिकारीगण सदस्यगण सहित जिला न्यायालय सागर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
       योगाचार्य डॉ. श्रीमती श्वेता नेमा द्वारा योग शिविर में योग के लाभों को वर्णित किया और बताया कि योग न केवल शारीरिक अपितु मानसिक रूप से होने वाले तनाव व थकान को भी जड़ से समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस लिये हमें निरंतर योग अभ्यास को अपने जीवन में स्वीकार करना चाहिये।
 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर सागर में आयोजित योग शिविर में समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण व कर्मचारीगण द्वारा योग लाभ लिया गया।