आकाश से गिरी आफत ने छीनी 14 बकरियों की जिंदगी !
सागर। नरयावली थाना की जरूआखेड़ा पुलिस चौकी के ग्राम खेराई में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से 14 बकरियों की मौत हो गई। यह बकरियां गांव के दामोदर अहिरवार की थीं, जो इन्हें खेत में चरा रहे थे।
दामोदर अहिरवार अपनी करीब 25 बकरियों को गांव के पास एक खेत में चरा रहे थे। इसी दौरान मौसम अचानक बदल गया। आसमान में काले बादल छा गए और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश के बीच तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली खेत में खड़े बबूल के पेड़ पर गिर गई। बकरियां उस पेड़ के पास ही चर रही थीं। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 14 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जरूआखेड़ा पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाया। दामोदर अहिरवार ने बताया कि बकरियां ही उनके परिवार का मुख्य सहारा थीं। इन बकरियों के सहारे ही वह अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। अब उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
दामोदर अहिरवार और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें आर्थिक सहायता राशि दी जाए, ताकि नुकसान की भरपाई हो सके। पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।