खेल प्रतिभाओं को मिलेगा नया आसमान: शहरी और ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए कलेक्टर की बड़ी पहल
सागर। खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और जिले के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से कलेक्टर संदीप जी आर ने एक अभिनव पहल करते हुए शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में जिले के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से सीधा संवाद किया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी खेलों में आगे बढ़ाने की विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाए।
खिलाड़ियों के लिए मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि खेल परिसरों में खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम, लॉकर रूम, सीसीटीवी निगरानी और मेडिकल टीम की 24 घंटे उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। खेल परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे ताकि खिलाड़ी पूरी निश्चिंतता के साथ अपने खेल में मन लगा सकें।
खिलाड़ियों के लिए बनेगा खेल छात्रावास
कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों के लिए सागर में खेल छात्रावास की व्यवस्था की जाएगी, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ी भी खेल में आगे बढ़ सकें। इससे ग्रामीण खिलाड़ियों को आवास और सुविधा का सीधा लाभ मिलेगा और वे बिना किसी आर्थिक दबाव के अपने खेल पर फोकस कर सकेंगे।
खिलाड़ियों की समस्याएं होंगी तत्काल हल
संवाद के दौरान खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने टेबल टेनिस टेबल, बैडमिंटन कोर्ट, पानी टैंक, लॉकर, बैठने के स्टैंड, बोट क्लब पर पीने के पानी की व्यवस्था, कबड्डी के लिए मिट्टी का मैदान, आरगोमीटर, बोट और पैडल की जरूरत जैसी समस्याएं बताई। कलेक्टर ने इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
खेल परिसर में सुरक्षा होगी कड़ी
खिलाड़ियों ने बताया कि खेल अभ्यास के दौरान बाहरी लोगों की आवाजाही से परेशानी होती है। इस पर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि खेल समय में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए। इसके लिए प्रवेश पत्र प्रणाली लागू होगी और परिसर के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही शाम के समय सुरक्षा के लिए सेवानिवृत्त सैनिकों की नियुक्ति की जाएगी।
खिलाड़ियों को मिला कलेक्टर का संदेश
कलेक्टर ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “आप सभी मन लगाकर खेल में आगे बढ़ें, जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा और आपको हरसंभव सहयोग मिलेगा।”