Thursday, December 25, 2025

रहली थाना क्षेत्र में मजदूर से लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल

Published on

रहली थाना क्षेत्र में मजदूर से लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल

सागर। रहली थाना क्षेत्र में मजदूरी कर लौट रहे एक व्यक्ति से लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल व नकदी बरामद कर ली गई है।

पुलिस के अनुसार, ग्राम बंदरचुआ निवासी गब्बर गौंड 25 मई की दोपहर करीब 1.50 बजे अपने घर लौट रहा था। वह मजदूरी के पैसे लेकर बाइक से आ रहा था, तभी बगासपुरा के पास वर्मन बाबा की टपरिया के सामने तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे रोका। उनमें से एक के पास लाठी थी। आरोपियों ने गब्बर को जमीन पर पटककर हमला किया। एक आरोपी ने चाकू से उसके बाएं पैर की जांघ पर वार किया और जब उसने बचाव की कोशिश की, तो उसके हाथ में भी चोट लग गई। इसके बाद बदमाश उससे लगभग 10 हजार रुपए नकद और मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। छानबीन के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक ग्राम छिरारी में गौशाला के पास चांदपुर रोड पर खड़े हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पवन अहिरवार (19) निवासी छिरारी और गोरेलाल उर्फ आकाश अहिरवार (23) निवासी शाला मोहल्ला गौरझामर के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर ग्राम बगासपुरा में गढ़ा बब्बा की पुलिया के नीचे से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू और लाठी बरामद किए। साथ ही लूट की गई राशि और मोबाइल भी जब्त किया गया है।

एसडीओपी प्रकाश मिश्रा ने बताया कि आरोपियों ने लूट के बाद आपस में पैसे बांट लिए थे। इनमें से एक आरोपी गोरेलाल उर्फ आकाश पूर्व में खैराना रोड पर हुई एक अन्य लूट की घटना में भी फरार चल रहा था। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

Latest articles

बीना में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान फिर सुर्खियों में, ताजमहल को लेकर किया दावा

बीना में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान फिर सुर्खियों में, ताजमहल को लेकर किया...

चांदामऊ अग्निकांड पर मानव अधिकार आयोग की सख्ती, जांच में खामियों की आशंका

चांदामऊ अग्निकांड पर मानव अधिकार आयोग की सख्ती, जांच में खामियों की आशंका सागर। नरयावली...

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

More like this

बीना में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान फिर सुर्खियों में, ताजमहल को लेकर किया दावा

बीना में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान फिर सुर्खियों में, ताजमहल को लेकर किया...

चांदामऊ अग्निकांड पर मानव अधिकार आयोग की सख्ती, जांच में खामियों की आशंका

चांदामऊ अग्निकांड पर मानव अधिकार आयोग की सख्ती, जांच में खामियों की आशंका सागर। नरयावली...

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...