निगम स्वामित्व की दुकानों का किराया 15 जून तक जमा कर अधिभार से बचें दुकानदार।
सागर। नगर निगम स्वामित्व की दुकानों का किराया जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून नियत की गई है। 15 जून के उपरांत किराया जमा करने पर अधिभार / जुर्माना करने की कार्यवाही की जावेगी।
सहायक आयुक्त एवं बाजार प्रभारी श्री आनंद मंगल गुरू ने बताया कि नगर निगम स्वामित्व की दुकानों का किराया जिन दुकानदारों द्वारा अभी तक जमा नहीं किया गया है वे अपने किराये की राशि 15 जून तक आवश्यक रूप से जमा कर देवें, क्योंकि 15 जून के उपरांत अधिभार / जुर्माना करने की कार्यवाही की जायेगी जिसके लिये संबंधित दुकानदार स्वयं जिम्मेदार होंगे।
ख़ास ख़बरें
- 12 / 09 : सागर में छात्रों की पुस्तकें कबाड़ी को बेचने के आरोप में बड़ी कार्रवाई,कमिश्नर ने प्राचार्य कोनिलंबित किया
- 12 / 09 : सागर: भ्रष्टाचार प्रकरण में इन आरोपियों का न्यायालय में चालान पेश
- 12 / 09 : हंगामे के चलते केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम रद्द
- 12 / 09 : सागर एमईएस कार्यालय में सीबीआई का छापा, तीन अधिकारी 80 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
- 11 / 09 : सागर में शराब के नशे में युवक पुलिया से गिरा, मौके पर हुई मौत
निगम स्वामित्व की दुकानों का किराया 15 जून तक जमा कर अधिभार से बचें दुकानदार।

KhabarKaAsar.com
Some Other News