शादी प्रेम और अपनत्व का बंधन इसे समर्पण के साथ निभाना  – मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

शादी प्रेम और अपनत्व का बंधन इसे समर्पण के साथ निभाना  – मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

सागर। शादी प्रेम और अपनत्व का बंधन है इसे समर्पण के साथ निभाना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से बेटियों के पिता की चिंता खत्म हुई। उक्त विचार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र की राहतगढ़ में 750 से अधिक मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह निकाय कार्यक्रम में व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, श्री श्याम तिवारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता सिंह राजपूत, श्री अरविंद सिंह टिंकू राजा, श्री सुखदेव मिश्र, श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव, श्री आकाश सिंह, श्री जगन्नाथ गौरैया, श्री शालीन सिंह, श्री जहीर कुरैशी, श्री सुरेंद्र रघुवंशी, श्री प्रियंका तिवारी, श्री पप्पू तिवारी, एसडीएम श्री अशोक सेन, सीईओ श्री एस.के. प्रजापति सहित अन्य जनपद प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में घराती-बाराती मौजूद थे।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह निकाय योजना के माध्यम से बेटी के पिता के माथे का पसीना दूर हुआ है और अब उनकी चिंता भी दूर हुई है क्योंकि मुख्यमंत्री विवाह योजना के माध्यम से बेटियों की शादी में अब सीधे 49000 की राशि उनके खातों में हस्तांतरित की जाने लगी है। मंत्री श्री राजपूत ने कहा की शादी का बंधन प्रेम और अपनात्व का बंधन होता है इसे प्रेम के साथ निभाना। उन्होंने कहा कि आज इतनी शादियों में हजारों की संख्या में घराती और बाराती इकट्ठे हुए हैं और कार्यक्रम को भव्य बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आपका पूरा जीवन सुखमय हो।

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सभी नव दंपति आज दी जाने वाली राशि से आप अपनी गृहस्थी का सामान खरीदना या घूमने जाना हो तो घूमने किंतु अपना जीवन पूरे प्रेम के साथ जीना। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि आज हमारा देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं सेना के कारण प्रभावशाली बन गया है। पाकिस्तान ने भारत पर आंख उठाने की गुस्ताखी की जिस पर हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं सेना ने करारा जवाब देकर उनका जवाब दिया।

जिला पंचायत अध्यक्ष  हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के माध्यम से हमारी गरीब मध्यम वर्ग की बेटियों की शादी की जा रही है, जिसमें मंत्री, नेता, अधिकारी एवं हजारों की संख्या में घराती- बाराती उपस्थित है। श्री राजपूत ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।  उन्होंने कहा कि आज बड़ा शुभ दिन है जब एक ही पंडाल में हिंदुओं की बेटियों की शादियां हो रही है वहीं मुस्लिम बेटियों का निकाय भी हो रहा है।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मंत्री श्री गोविंद राजपूत की पत्नी श्रीमती सविता राजपूत ने कहा कि सभी दूल्हे राजा हमारी बेटियों को कोई कष्ट न देना उनका कष्ट हमारा कष्ट है आप उनका पूरा ध्यान रखना और प्रेम से अपना जीवन जीना।  उन्होंने जब बुंदेली गीत बन्नो तेरी अखियां सुरमेदानी तेरा मुखड़ा लाख का बन्नो तेरा कंगन है हजारी, की प्रस्तुति दी तब बेटियों के परिजनों की आंखें नम हो गई।

कार्यक्रम में बुंदेली गायिका कविता शर्मा की बुंदेली मांगलिक गारियों से पूरा विवाह स्थल विवाह की मस्ती में सराबोर हो गया। कार्यक्रम का संचालन श्री राजकुमार कपूर ने किया जबकि आभार एसडीएम श्री अशोक सेन ने माना।

पुष्प वर्षा कर नव दांपत्य जोड़े को दी शुभकामनाएं

राहतगढ़ में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह में मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत तथा उनकी पत्नी श्रीमती सविता सिंह राजपूत सहित मंच पर आसीन सभी अतिथियों ने सभी जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर नव दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी। आयोजन में बुंदेली व्यंजन परोसे जा रहे थे वहीं गर्मी से बचने के लिए ठंडी छाछ एवं आम का पना, कुल्फी का आनंद भी लिया जा रहा था, इसी प्रकार नव जीवन साथी के साथ नव दंपति अपने-अपने मोबाइल से स्टेज पर बैठे-बैठे सेल्फी लेकर शादी की मस्ती में डूब रहे थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top