शासकीय योजनाओं का प्रभावी और परिणाम मूलक क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं- कमिश्नर
कमिश्नर ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा
सागर। कमिश्नर सागर संभाग डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों को शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी और परिणाम मूलक क्रियान्वयन सुनिश्चत करने के निर्देश दिए हैं।
कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वे शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की सतत् मॉनीटरिंग करें और पात्र हितग्राहियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के साथ दिलाएं।
कमिश्नर सागर संभाग डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत आज कमिश्नर कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। कमिश्नर ने सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय विभाग द्वारा लोगों के लिए अतिमहत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं की सतत् मॉनीटरिंग सुनिश्चत करें। कमिश्नर ने कहा कि सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर मिलना चाहिए।
बैठक में कमिश्नर ने उपसंचालक सामाजिक न्याय से सागर नगर में प्रस्तावित दिव्यांग पार्क के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली जिस पर उपसंचालक सामाजिक न्याय डॉ डीएस यादव ने बताया कि सागर नगर में प्रस्तावित दिव्यांग पार्क के लिए भूमि आवंटित हो चुकी है प्रस्ताव शासन के पास प्रशासकीय स्वीकृति के लिए प्रेषित किया गया है। बैठक में कमिश्नर ने अन्य विभागीय योजनाओं की भी समीक्षा की।
बैठक में जॉइंट कमिश्नर विनय द्विवेदी, संभागीय पेंशन अधिकारी अभय राज शर्मा, एटीओ श्री केके अग्रवाल, सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी अधिकारी श्री डीएस यादव सहित अन्य विभागीय एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।