ग्राम बम्होरी शाहगढ़ में अज्ञात कारणों से नरवाई जलने की घटना पर एफआईआर दर्ज
सागर। तहसील शाहगढ़ अंतर्गत ग्राम बम्होरी शाहगढ़ की कृषि भूमि में मंगलवार को अज्ञात कारणों के चलते नरवाई में आग लग गई। घटना की सूचना पटवारी द्वारा तहसीलदार कार्यालय को दी गई, जिसके आधार पर तहसीलदार शाहगढ़ ने थाना बंडा को प्रतिवेदन भेजकर एफआईआर दर्ज की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार खेतों में नरवाई जलने की पुष्टि की गई है। मौके पर पहुंचे पंचगणों ने भी आग लगने के कारण को अज्ञात बताया है।
कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा फसल अवशेष जलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस आदेश के उल्लंघन को लेकर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए संबंधित अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223(ख) एवं 287 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।