कलेक्टर की कार्रवाही, गेहूं उपार्जन में अनिमिताएं पाये जाने पर उपार्जन केन्द्र को किया बंद
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के आदेशानुसार प्राथमिक साख सहकारी समिति सौरई एवं भेडाखास में गेहूं उपार्जन में अनिमिताएं पाये जाने पर उपार्जन केन्द्र को किया बंद किया गया एवं आगामी 4 वर्ष के लिए उपार्जन कार्य से ब्लेक लिस्टेड किया गया है।
रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेंहूँ उपार्जन केन्द्र प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, भेड़ाखास, कोड 56310402 स्थल फेडरेशन एफ-4 बंडा मंडी तहसील बंडा की दिनांक 07/04/2025 को अनुविभागीय अधिकारी बण्डा, भाखानि के गुणवत्ता नियंत्रक, उपसंचालक कृषि, शाखा प्रबंधक म.प्र.लॉ.का. बण्डा. निगम के केन्द्र प्रभारी बण्डा तथा उपार्जन प्रभरी जिला प्रबंधक म.प्र.स्टे.सि.सप्ला. सागर द्वारा जांच की गई जांच में गोदाम में उपार्जित गेंहूँ के लगाए जा रहे स्टेक में एफएक्यू, चमकविहीन गेंहूँ के साथ अमानक गेंहूँ, को पृथक-पृथक स्टेकिंग न करते हुए संयुक्त रूप से स्टेकिंग किया जाना पाया गया।
स्टेक क्रमांक-2 में निर्धारित मापदण्ड से अधिक नमीयुक्त गेंहूँ स्कंध पाया गया। उपार्जित स्टॉक की भर्ती में प्रयुक्त बोरियों पर लगे टैग में किसान का नाम, सरक क्रमांक एवं कोड आदि अंकित नहीं पाए गए। उपार्जन नीति निर्देश अनुसार अपनी उपज के विक्रय हेतु उपस्थित होने वाले कृषकों को बैठने हेतु छाया, पेयजल आदि व्यवस्थाओं का अभाव पाया गया आदि अनियमिततांए पाई गई है। जो कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 की गेंहूँ उपार्जन नीति में दिये गये निर्देशों का स्पष्ट उलंघन है। उक्त संबंध में अनावेदक समिति प्रबंधक एवं केन्द्र प्रभारी प्राथमिक साख सहकारी समिति भेडाखास को कार्यालयीन कारण बताओ सूचना पत्र क्रमांक 382 सागर दिनांक 11/04/2025 जारी किया गया था। अनावेदकों द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब दिनांक 17/04/2025 को प्रस्तुत किया गया है जो कि समाधान कारक नहीं है।
इसी प्रकार गेंहूँ उपार्जन केन्द्र प्राथमिक साख सहकारी समिति सौरई, कोड 56310406 उपार्जन स्थल काजल वेयरहाउस सौरई तहसील बंडा में काजल वेयरहाउस में भण्डारित कराए जा रहे गेंहूँ की भर्ती में प्रयुक्त बोरियों पर किसान कोड अंकित नहीं पाये गये एवं उपार्जित किए जा रहे गेंहूँ को पंखा लगाकर छनाई कराने हेतु उपार्जन केन्द्र द्वारा उपकरण का उपयोग नहीं किया जा रहा है। गेंहूँ में निर्धारित मापदण्ड से अधिक मात्रा में विजातीय तत्व पाए गए आदि अनियमिततांए पाई गई है। जो कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 की गेंहूँ उपार्जन नीति में दिये गये निर्देशों का स्पष्ट उलंघन है।
उक्त संबंध में अनावेदक समिति प्रबंधक एवं केन्द्र प्रभारी प्राथमिक साख सहकारी समिति सौरई और भेडाखास को कार्यालयीन कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। अनावेदकों द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब समाधान कारक नहीं है। प्राथमिक साख सहकारी समिति सौरई एवं भेडाखास द्वारा संचालित गेंहूँ उपार्जन केन्द्र पर पाई गई अनियमितताओं के कारण केन्द्र को तत्काल बंद किया जाता है एवं आगामी 4 वर्ष के लिए उपार्जन कार्य से ब्लेक लिस्टेड किया गया है।