सागर संभागायुक्त डॉ. रावत ने बालगृह का किया औचक निरीक्षण
सागर। सागर संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने आज टीकमगढ़ जिले के प्रवास के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त तथा श्रेया मानव कल्याण एवं ग्रामीण विकास समिति द्वारा संचालित बालगृह का औचक निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं हेतु आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय, पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई, जिला पंचायत सीईओ श्री नवीत कुमार धुर्वे, एसडीएम टीकमगढ़ श्री लोकेन्द्र सिंह सरल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ. ऋजुता चौहान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान सागर संभागायुक्त डॉ. रावत ने बच्चों से चर्चा की तथा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बच्चों ने स्वयं बनाये हुये पुष्पगुच्छ डॉ. रावत को भेंट किये, जिस पर उन्हांेने सराहना की तथा शुभकामनाऐं दीं। इस दौरान उन्हांेने बालकों की शिक्षा व वोकेशनल ट्रेनिंग के संबंध में जानकारी ली तथा बच्चों की पढ़ाई के लिये अतिरिक्त ट्यूटर लगाने एवं बच्चों को कम्प्यूटर संबंधी शिक्षा भी देने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने बच्चों को रचनात्मक शिक्षा देने के निर्देश दिये। तत्पश्चात उन्होंने रसोईघर तथा बालगृह में अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा बच्चों को ज्ञानवर्धक मनोरंजन भी उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये