Thursday, December 4, 2025

सागर में अवैध मेडिकल सेंटरों पर प्रशासन का शिकंजा, तीन क्लिनिक और एक अस्पताल सील

Published on

spot_img

सागर में अवैध मेडिकल सेंटरों पर प्रशासन का शिकंजा, तीन क्लिनिक और एक अस्पताल सील

बीना। शहर में अवैध रूप से संचालित हो रहे मेडिकल सेंटरों के खिलाफ प्रशासन ने बुधवार को सख्त कार्रवाई की। एसडीएम विजय डेहरिया के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस बल की टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर तीन क्लिनिकों और एक अस्पताल को सील कर दिया।

बंगाली डॉक्टर की क्लिनिक पर छापा, रजिस्ट्रेशन न मिलने पर सील

छापेमारी की शुरुआत छोटी बजरिया स्थित बंगाली डॉक्टर विप्लव विश्वास की क्लिनिक से हुई। एसडीएम द्वारा रजिस्ट्रेशन और डिग्री के दस्तावेज मांगे जाने पर डॉक्टर कोई वैध प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाया। मरीजों की मौजूदगी में ही क्लिनिक को सील कर दिया गया।

डॉक्टर फरार, क्लिनिक खुली छोड़ भागा

इसी क्षेत्र में डॉक्टर गुलाब पटेल की क्लिनिक पर जांच के लिए पहुंची टीम को क्लिनिक खुली मिली, लेकिन डॉक्टर मौके से फरार था। दस्तावेज न मिलने और डॉक्टर की अनुपस्थिति के चलते यह क्लिनिक भी सील कर दी गई।

पीपुल्स हॉस्पिटल में भी खामियां, अस्पताल सील

कार्रवाई का अगला पड़ाव पीपुल्स हॉस्पिटल रहा, जहां स्टाफ रजिस्ट्रेशन और आवश्यक दस्तावेज पेश करने में विफल रहा। इस आधार पर प्रशासन ने अस्पताल को भी सील कर दिया।

कार्रवाई से मचा हड़कंप, कई क्लिनिकों ने गिराए शटर

कार्रवाई की सूचना शहर भर में फैलते ही एक दर्जन से अधिक क्लिनिकों ने एहतियातन अपने शटर गिरा दिए। एसडीएम विजय डेहरिया ने बताया कि कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) को भेजी जा रही है, जो आगे की कार्रवाई करेंगे।

इस कार्रवाई में एसडीएम के साथ तहसीलदार अंबर पंथी और बीएमओ डॉ. राजेश पस्तौर भी मौजूद रहे।

Latest articles

सागर में पार्षद नईम खान की मौत, अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया उन्हें

सागर। शहर के शनीचरी वार्ड (BJP) से पार्षद नईम खान (67) की सुबह 5...

शासकीय विद्यालयों में ई-अटेंडेंस सुनिश्चित करने, शैक्षणिक अमले की नियमित उपस्थिति के निर्देश

कलेक्टर के निर्देश पर जिले में विद्यालयों का औचक निरीक्षण सागर। कलेक्टर संदीप जी आर...

सागर में स्कूल बसों की सघन जाँच, 4 पर जुर्माना 2 बसें जप्त हुई

  सागर। कलेक्टर महोदय, सागर के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा दिनांक 03/12/2025 को...

विधायक लारिया के अथक प्रयासों से एसएएफ बटालियन से नरवानी सड़क मार्ग को मिली स्वीकृति

नरयावली विधायक लारिया के अथक प्रयासों से एसएएफ बटालियन से नरवानी सड़क मार्ग को...

More like this

सागर में पार्षद नईम खान की मौत, अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया उन्हें

सागर। शहर के शनीचरी वार्ड (BJP) से पार्षद नईम खान (67) की सुबह 5...

शासकीय विद्यालयों में ई-अटेंडेंस सुनिश्चित करने, शैक्षणिक अमले की नियमित उपस्थिति के निर्देश

कलेक्टर के निर्देश पर जिले में विद्यालयों का औचक निरीक्षण सागर। कलेक्टर संदीप जी आर...

सागर में स्कूल बसों की सघन जाँच, 4 पर जुर्माना 2 बसें जप्त हुई

  सागर। कलेक्टर महोदय, सागर के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा दिनांक 03/12/2025 को...