सागर जिले के लिए राहत भरी खबर, इन 4 मामलों में से 2 की आई रिपोर्ट:-कोरोना वायरस

दो मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है हमारे यहां कुल चार मरीज कोरोना संदिग्ध के रूप में भर्ती हैं। इनमें से मकरोनिया निवासी पति-पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव गई है। उम्मीद है बाकी दो मरीजों की रिपोर्ट भी निगेटिव आएगी। यह हमारे और सागर के लिए राहतभरी खबर है। हमने कोरोना अलर्ट व पॉजीटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज के लिए पूरी तैयारी करके रखी है।– डॉ. मनीष जैन मीडिया प्रभारी बीएमसी सागर

सागर(मप्र)–/सागर से कोरोना के मामले को लेकर एक राहतभरी खबर सामने आई है। बीएमसी से बीते दिनों चार मरीजों के सैंपल लेकर एम्स भोपाल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से मकरोनिया रजाखेड़ी निवासी दंपति की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। तो वही अभी भी दो सैंपल की जांच आना बाकी हैं। समाचार लिखे जाने तक चारों मरीज बीएमसी में भर्ती है। जिनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, उन दोनों पति-पत्नी को डिस्चार्ज करने की बात बीएमसी प्रबंधन कह रहा है। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से शनिवार शाम को मकरोनिया निवासी दंपति को भर्ती किया गया था। इनके स्वाब सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल एम्स भेजे गए थे। जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है । दोनों को कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं निकला है। वहीं दुबई से वापस लौटी मजिस्ट्रेट की बेटी और एक अन्य सरकारी कर्मचारी के परिजन के सैंपल बीते रोज एम्स भेजे गए थे। इनकी जांच रिपोर्ट आना बाकी है। इन संदिग्ध मरीजों को भी एहतियातन भर्ती किया गया है, उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आने की उम्मीद है।सागर में यह राहतभरी खबर है कि अभी तक कोई कोरोना वायरस पॉजीटिव मरीज सामने नहीं आया है। बीएमसी में बीते एक हफ्ते में कुल पांच मरीजों को कोरोना संदिग्ध के रूप में भर्ती कर सैंपल लेकर भोपाल एम्स भेजे गए थे।इनमें से तीन की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। वहीं दो सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। मरीजों की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें अब किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top