होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

राम नवमी पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, तहसीली गोपालगंज से झांकी होगी शामिल

राम नवमी पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, तहसीली गोपालगंज से झांकी होगी शामिल सागर। रविवार 6 अप्रैल को प्रभु श्री राम जी ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

राम नवमी पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, तहसीली गोपालगंज से झांकी होगी शामिल

सागर। रविवार 6 अप्रैल को प्रभु श्री राम जी के प्रकटोत्सव पर श्री राम चल समारोह समिति,शनिचरी के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो तिलकगंज से प्रारम्भ होकर दयानन्द,शनिचरी,शुक्रवारी,लाजपत पूरा,कृष्णगंज तीन बत्ती होते हुए कटरा पहुंचेगी,जिसमे तीली,तहसीली,गोपालगंज क्षेत्र से धर्मबलम्बी झांकी सहित रेन बसेरा में सम्मिलित होंगे,यह शोभायात्रा प्रतिवर्ष श्री राम नवमी पर नगर के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करतीं हुई म्युनिसिपल स्कूल में समाप्त होती हैं, समिति सदस्यों के द्वारा जोर शोर से यात्रा मार्ग पर भगवा धव्ज,वेनर,स्वागत द्वार की साज सज्जा की जा रही हैं,जिसमे प्रभु राम लला दरवार सहित पालकी से नगर भर्मण करेंगे,जिसका क्षेत्रवासी पुष्पमाला से स्वागत करेंगे,जो शोभायात्रा का विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी.समिति सदस्यों ने क्षेत्रवासियो से बड़ी संख्या में शोभायात्रा में सम्मिलित होने की अपील की हैं।

RNVLive

Total Visitors

6189980