रायकवार माझी विकास महासभा की “जय गंगे मां” पत्रिका का हुआ विमोचन

रायकवार माझी विकास महासभा की “जय गंगे मां” पत्रिका का हुआ विमोचन

सागर। रायकवार माझी विकास महासभा द्वारा रायकवार समाज के युवक -युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 2 फरवरी को रविंद्र भवन सभागार में आयोजित किया गया था। सम्मेलन में जिन माता-पिता ने अपने विवाह योग्य के बेटा -बेटियों के बायोडाटा सहित पंजीयन कराए थे जिनकी संपूर्ण जानकारी “जय गंगे मां पत्रिका” में संकलित की गई है। पत्रिका का विमोचन गुरुवार को नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अनिल तिवारी,पुरव्याउ वार्ड पार्षद आयुषी अमन चौरसिया, काकागंज वार्ड पार्षद भरत माते ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथितियों ने मां गंगा और भगवान निषाद राज की पूजा अर्चना व दीप प्रचलित कर किया। गोवर्धन रायकवार, प्रहलाद रायकवार, मनमोहन रायकवार,नारायण रायकवार,दीप्ति रैकवार रजनी रैकवार व समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथियों का फूल माला पहनकर स्वागत किया

डॉ अनिल तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते समाज को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही उन्होंने कहा अपने बच्चों को मोबाइल और रील से बचाए उन्हें आत्मनिर्भर एक अच्छा नागरिक बनाने के लिए शिक्षित करे उन्होंने कहा कि रायकवार समाज बहुत मेहनती समाज है यह मेहनत व्यावसायिक क्षेत्र में करो ताकि समाज आगे बढ़कर आत्मनिर्भर बन सके। डॉ अनिल तिवारी ने आगे कहा – रायकवार समाज की महिलाओं के लिए सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय द्वारा कराया जाएगा, जल्द ही समाज की धर्मशाला में ही 15 दिन का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।

निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री lराम का अगर सबसे पहला मित्र है तो वह भगवान निषादआज जिन्होंने भगवान राम की भी नैया पार लगाई थी उन्होंने पत्रिका के विमोचन पर रायकवार समाज को शुभकामनाएं दी साथ ही रायकवार समाज की मांग पर उन्होंने धर्मशाला छत पर टीन सेड निर्माण के लिए 2 लाख रूपये की घोषणा।

कार्यक्रम में अंत में गोवर्धन रायकवार ने उपस्थित सभी अतिथियों और समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंच संचालन उमाशंकर रायकवार और प्रहलाद रायकवार ने किया

यह रहे उपस्थित

कार्यक्रम में डॉक्टर प्रहलाद रायकवार, गजराज रायकवार,इंजिनियर उमेश रायकवार,जंग बहादुर रायकवार,राजू कंट्रोल वाले, धर्मेंद्र रायकवार,मुरारी,दिलीप बाबू, मनमोहन रायकवार बिहारी रायकवार, सुरेश रायकवार राजकुमार रायकवार ,दयाराम रायकवार,बृजेश रायकवार,कुलदीप रायकवार,गोलू रायकवार,नरेंद्र रायकवार, शरद रायकवार विनोद भूसा,अमन, रामेन्द्र, वंदना रायकवार संगीता रायकवार सुंदरी रायकवार सुमन रायकवार शहर बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top