Wednesday, December 17, 2025

क्रिकेट खेलते समय हुए विवाद में चाकूबाजी, चार आरोपियों को तीन-तीन साल की सजा

Published on

क्रिकेट खेलते समय हुए विवाद में चाकूबाजी, चार आरोपियों को तीन-तीन साल की सजा

सागर: क्रिकेट खेलते समय हुए विवाद के बाद चाकूबाजी करने वाले चार आरोपियों को सप्तम जिला न्यायाधीश श्रीमती किरण कोल की अदालत ने दोषी करार देते हुए तीन-तीन वर्ष के सश्रम कारावास और 5000-5000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

अपर लोक अभियोजक दीपक पौराणिक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना 1 मार्च 2024 की है। फरियादी सलीम मजदूरी कर लौट रहा था, तभी उसका छोटा भाई अनस और फैजान क्रिकेट खेल रहे थे। खेल के दौरान अनस का मारा हुआ शॉट मोहल्ले में मौजूद आरोपी जाविद कुरैशी को लग गया, जिससे गुस्साए जाविद और वसीम ने सलीम व अनस को गालियां देना शुरू कर दिया। जब उन्होंने विरोध किया तो नहींम और हलीम कुरैशी हाथ में छुरा लेकर आ गए और दोनों पर हमला कर दिया। इस दौरान अनस के सिर और आंख के नीचे गहरी चोट आई, जबकि बीच-बचाव करने आए इमरान को भी गंभीर चोटें आईं।

घटना के बाद राहतगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323/34, 324, 326/34 के तहत प्रकरण बनाया।

न्यायालय में विचारण के दौरान शासन की ओर से पैरवी करते हुए दीपक पौराणिक ने पीड़ितों के बयान, मेडिकल रिपोर्ट, एक्स-रे रिपोर्ट, नक्शा, जब्ती, मेमोरेंडम सहित अन्य साक्ष्य प्रस्तुत किए। सभी तथ्यों और गवाहों को सुनने के बाद न्यायालय ने अपराध सिद्ध मानते हुए चारों आरोपियों जाविद कुरैशी, वसीम कुरैशी, नईम कुरैशी और हलीम कुरैशी को धारा 326/34 में तीन-तीन वर्ष का सश्रम कारावास और ₹2000 अर्थदंड, वहीं धारा 323/34 में छह-छह माह के तीन काउंट की सजा और प्रत्येक पर ₹1000 का अतिरिक्त जुर्माना लगाया।

न्यायालय के आदेशानुसार सभी सजाएं एक साथ चलेंगी, जिससे चारों अपराधियों को कुल 3 वर्ष का सश्रम कारावास भुगतना होगा।

Latest articles

काम में प्रगति न लाने वाली एजेंसी को तत्काल टर्मिनेट करें, पन्ना-छतरपुर-टीकमगढ़ जिलों को कमिश्नर की हिदायत

काम में प्रगति न लाने वाली एजेंसी को तत्काल टर्मिनेट करें- संभाग कमिश्नर रोड का...

संयुक्त सफाई कर्मचारी मोर्चा ने शासन प्रशासन को सौपा 7 सूत्रीय माँगे का ज्ञापन

संयुक्त सफाई कर्मचारी मोर्चा सागर ने शासन प्रशासन को सौपा सामूहिक 7 सूत्रीय ज्ञापन सागर।...

अंजलि चौरसिया 39 वीं नेशनल जूनियर गर्ल्स शतरंज में मध्य प्रदेश का करेंगी प्रतिनिधित्व

अंजलि चौरसिया 39 वीं नेशनल जूनियर गर्ल्स शतरंज में मध्य प्रदेश का करेंगी प्रतिनिधित्व सागर।...

सागर के ग्राम चांदामऊ में आगजनी के मामलें ने तूल पकड़ा, विधायक लारिया ने दिए यह निर्देश

विधायक लारिया ने चांदामऊ आगजनी की घटना की सूक्ष्मतम जांच कराने एवं आगजनी नुकसान...

More like this

काम में प्रगति न लाने वाली एजेंसी को तत्काल टर्मिनेट करें, पन्ना-छतरपुर-टीकमगढ़ जिलों को कमिश्नर की हिदायत

काम में प्रगति न लाने वाली एजेंसी को तत्काल टर्मिनेट करें- संभाग कमिश्नर रोड का...

संयुक्त सफाई कर्मचारी मोर्चा ने शासन प्रशासन को सौपा 7 सूत्रीय माँगे का ज्ञापन

संयुक्त सफाई कर्मचारी मोर्चा सागर ने शासन प्रशासन को सौपा सामूहिक 7 सूत्रीय ज्ञापन सागर।...

अंजलि चौरसिया 39 वीं नेशनल जूनियर गर्ल्स शतरंज में मध्य प्रदेश का करेंगी प्रतिनिधित्व

अंजलि चौरसिया 39 वीं नेशनल जूनियर गर्ल्स शतरंज में मध्य प्रदेश का करेंगी प्रतिनिधित्व सागर।...