Wednesday, December 10, 2025

निज स्वार्थ के लिए कॉंग्रेस ने देश को बार-बार चुनाव कराने की प्रक्रियाओं में उलझा दिया : श्याम तिवारी

Published on

spot_img

निज स्वार्थ के लिए कॉंग्रेस ने देश को बार-बार चुनाव कराने की प्रक्रियाओं में उलझा दिया:-श्याम तिवारी

सागर। भारत वर्ष में पिछले 60 वर्षों से कांग्रेस का शासन रहा और इस शासन व्यवस्था में हमने देखा आज़ादी के जो जीवन मूल्य हमारे आज़ादी के नायकों ने निर्धारित किए थे। उनमें बहुत गिरावट परिलक्षित हुई जब से आदरणीय मोदी जी देश में प्रधानमंत्री बने हैं तब से वह निरंतर निर्णयों के माध्यम से वो देश की गाड़ी को पुनः पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे हैं जिसकी “एक राष्ट्र एक चुनाव है” अहम कड़ी है यह बात एक राष्ट्र एक चुनाव है समिति के जिला संयोजक अधिवक्ता कृष्ण वीर सिंह ठाकुर ने सागर में आयोजित भाजपा नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही!

बैठक में जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी,महापौर संगीता तिवारी,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत नगर निगम वृंदावन अहिरवार ने भी संबोधन दिया

बैठक में एक राष्ट्र एक चुनाव समिति जिला सदस्य अधिवक्ता मनोज भाई जी,सभी नगर पालिका नगर पारिषद एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष जिला पदाधिकारी मोर्चा अध्यक्ष उपस्थित रहें!

बैठक का संचालन विधानसभा प्रभारी मनीष चौबे ने किया

अधिवक्ता कृष्ण वीर सिंह ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत 1947 में आजाद हुआ और 26 जनवरी 1950 में संविधान लागू हुआ तब देश में संविधान के आर्टकिल 326 के तहत विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ होने का तय हुआ था यह परंपरा इसलिए बनाई गई थी कि देश में जो भी सरकार चुनी जाए उस सरकार को एक निश्चित समयावधि काम करने के लिए मिले ताकि जो जनादेश आया है उस जनादेश को पूरा करने की दिशा में वो सरकार समय की कमी को महसूस न करें हमारे देश में लोकतांत्रिक शासन पद्धति अपनाई जनता अपने वोट से तय करती है कि उसको कौन शासन व्यवस्था को चलाएगा उसकी नीतियां क्या होंगी नीतियां बनाना बात अलग है। उनको क्रियान्वन करना बात अलग है तो क्रियान्वयन करने के लिए समय भी चाहिए ऐसा संभव नहीं है कि आज हमने जनादेश पाया। और एक साल में दूसरा चुनाव होने लगा तो फिर वो एक साल की कार्य अवधि में है अपनी जो नीति हमको लागू नहीं कर पाएंगे इसलिए संविधान के विशेषज्ञों ने यह माना कि 5 वर्ष का समय कम से कम इसके लिए रखा जाना चाहिए ताकि 5 वर्ष में चुनी हुई सरकार अपनी नीतियों को लागू कर सके और उसके बाद वह दोबारा जनादेश लेने के लिए जनता के सामने जाए कॉन्ग्रेस शासन काल में 1952,1957 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हुए

उन्होंने कहा कि केरल में 1959 में नम्बूदरीपाद जी के नेतृत्व में सीपीएम पार्टी की मार्क्सवादी पार्टी की सरकार बनी। कॉंग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़के चुनाव जीत के आए जो कांग्रेस को गवारा नहीं हुआ और नेहरू जी ने उस सरकार को आर्टिकल 356 का पहली बार प्रयोग करते हुए भंग कर दिया। और वहां मध्यावधि चुनाव की स्थिति बन गई। तब से यह सिलसिला चलने लगा 1971 में जब इंद्रा गाँधी चुनाव जीत कर आई बांग्लादेश की युद्ध के बाद में और सर्वशक्तिमान नेतृत्व के रूप में उनका उभार हुआ। उसके बाद से आर्टिकल 356 लागू करने में देश से सारे माप दंड खत्म कर दिए। किसी विपक्षी दल की सरकार उन्होंने ठीक से चलने नहीं दी कई बार आर्टिकल 356 का प्रयोग करके राज्यपाल का राष्ट्रपति का शासन लगाया निर्वाचित सरकारों को जो विरोधी सरकारों को भंग किया जिसके परीणाम स्वरूप पूरे देश में 5 साल के अंतराल में जो चुनाव होना चाहिए थे वह 1 या 2 वर्षों के अंतराल से होने लगे। साल भर कहीं न कहीं के चुनाव चल रहे होते थे इसके कारण उन सरकारों को जनादेश को पूरा करने का कोई समय नहीं मिल पाया। अब लोकसभा और विधानसभा के चुनाव अलग होने से। लोकसभा के कार्यकाल पर भी असर पड़ता है अब विधानसभा में मान लीजिए दूसरी पार्टी की सरकार जीत गई वो पार्टी अपने एजेंडे पर आई है। जनता से चुनकर उसको लागू करने का काम करती है लेकिन केंद्र को अगर वो मंजूर नहीं होता तो आर्टिकल 356 का प्रयोग करके उसको भंग कर देते हैं और वहां दोबारा चुनाव की स्थिति निर्मित होती जो जन अपेक्षा को खण्डित करते हुए राज्य और केन्द्र की राजनीति पर दुष्प्रभाव छोड़ती रही और सभी व्यवस्थाओं को प्रभावित करने का कारण बनी

उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी ने प्रारम्भ से ही एक राष्ट्र एक चुनाव का समर्थन करते हुए अपने चुनावी वचन पात्र में शामिल करके रखा है जिसके फल स्वरूप 12 दिसंबर 2024 को लोकसभा में कानून मंत्री अर्जुन रामजी मेघवाल जी ने एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर विधेयक प्रस्ताव रखा तो कांग्रेस सहित अन्य विरोधी पार्टियों ने आपत्ति जताई और विरोध करते हुए इसे तानाशाही बताया विधेयक की महत्ता देखते हुए इस पर व्यापक व्यापक चर्चा हेतु प्रस्ताव को प्रवर समिति को भेजने का निर्णय लिया!

उन्होंने कहा कि अलग अलग स्तर पर एक राष्ट्र एक चुनाव के पक्ष में जनमत संग्रह करेंगे साथ ही सामाजिक,व्यापारिक और समाज के अलग-अलग वर्गों से एक राष्ट्र एक चुनाव के पक्ष में महामहिम राष्ट्रपति को प्रस्ताव भेजने का आग्रह करेंगे ताकि देश में देश में मजबूती से यह व्यवस्था लागू हो सके।

जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव आज देश की आवश्यकता है. बार-बार होने वाले चुनावों से देश की प्रगति और विकास कार्य प्रभावित होते हैं कांग्रेस तो संवैधानिक नियमों और प्रक्रियाओं का निरंतर उल्लंघन करती रही है कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिए विधानसभाओं को भंग करना शुरू कर दिया और देश को बार-बार चुनाव कराने की प्रक्रियाओं में उलझा दिया उन्होंने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए जन तक पहुंचकर उनका समर्थन प्राप्त करने का आग्रह किया है इस दौरान जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी संगठनात्मक विषयों पर भी चर्चा की

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से देश के विकास को पंख को लगेंगे देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 2047 तक विकसित भारत की संकल्पना में एक राष्ट्र एक चुनाव मील का पत्थर साबित होगा

महापौर संगीता तिवारी ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव देश के सतत विकास एवं समृद्ध लोकतंत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा एक समृद्ध लोकतंत्र के लिए राजनीतिक स्थिरता आवश्यक है एक राष्ट्र एक चुनाव से राजकोश की भी भारी बचत होगी और शासकीय कार्य भी अनवरत जारी रहेंगे !

नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित दल है भाजपा की सरकारें राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानकर राष्ट्र हित के लिए काम करती है आज इस देश की मांग और आवश्यक एक राष्ट्र एक चुनाव है जिसे हमारी सरकार जल्द पूर्ण करेगी बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष लता सकवार,मिहीलाल अहिरवार,नन्हीबाई जनपद पंचायत अध्यक्ष पृथ्वी सिंह,बृजेंद्र सिंह ठाकुर,जमुना अहिरवार,उषा राय नगर परिषद अध्यक्ष मीना कुशवाहा,जयंत सिंह,शमीरा गुलाब अहिरवार,सुधा लोधी,जगन्नाथ गुरैया लक्ष्मन सिंह देवेन्द्र कटारे श्रीकांत जैन संध्या भार्गव नरेंद्र अहिरवार अभिमन्यु सोनी अंशुल परिहार देवेन्द्र फुसकेले उपस्थित रहें

*श्रीकांत जैन*
जिला मीडिया प्रभारी

Latest articles

दो दोस्तों ने किस्मत आजमाई और मिला खदान में जेम्स हीरा

दो दोस्तों ने किस्मत आजमाई और मिला खदान में जेम्स हीरा पन्ना। मध्य प्रदेश के...

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर वक्ताओं ने तिब्बत में शांति स्थापना पर बल दिया

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर वक्ताओं ने तिब्बत में शांति स्थापना पर बल दिया सागर।...

सागर में गौरक्षक पर हुए हमले के आरोपियों पर ठोस कार्यवाही की मांग, शिवसेना ने सौपा एसपी दफ्तर में ज्ञापन

पुलिस अधीक्षक से शिवसेना ने की मुलाकात,एसडीओपी से मामले की जांच कराने की कही...

डॉ. अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से मानवाधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की

डॉ. अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से मानवाधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की सागर । डॉ....

More like this

दो दोस्तों ने किस्मत आजमाई और मिला खदान में जेम्स हीरा

दो दोस्तों ने किस्मत आजमाई और मिला खदान में जेम्स हीरा पन्ना। मध्य प्रदेश के...

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर वक्ताओं ने तिब्बत में शांति स्थापना पर बल दिया

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर वक्ताओं ने तिब्बत में शांति स्थापना पर बल दिया सागर।...

सागर में गौरक्षक पर हुए हमले के आरोपियों पर ठोस कार्यवाही की मांग, शिवसेना ने सौपा एसपी दफ्तर में ज्ञापन

पुलिस अधीक्षक से शिवसेना ने की मुलाकात,एसडीओपी से मामले की जांच कराने की कही...