क्राइम पेट्रोल और भौकाल देखकर रची हत्या की साजिश, साढ़ू ने ही गला घोंटकर मार डाला
भोपाल। गौतम नगर थाना पुलिस ने 13 फरवरी को पीजीबीटी कॉलेज के पास किराए के कमरे में मिले युवक के शव की गुत्थी सुलझा ली है। इस अंधे कत्ल को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक का साढ़ू ही निकला। मुंबई निवासी नवरतन गुप्ता ने पूरी साजिश रचकर युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी। वह क्राइम पेट्रोल और भौकाल सीरीज देखकर पूरी योजना बनाता रहा, लेकिन पुलिस को गुमराह करने के उसके सभी प्रयास नाकाम हो गए। हत्या के बाद भोपाल में की गई एक छोटी गलती ही उसके लिए हथकड़ी बन गई।
चूड़ियां और नेल पॉलिश से खुला राज
गौतम नगर थाना प्रभारी महेंद्रसिंह ठाकुर के अनुसार, अहमदाबाद निवासी 30 वर्षीय सोनू गुप्ता भोपाल के कृष्णा कॉलोनी में किराए के मकान में अकेला रहता था। वह कबाड़खाने में बर्तनों पर पॉलिश करने का काम करता था। 13 फरवरी को जब पुलिस ने उसका कमरा खोला, तो वहां उसका शव मिला। मौके पर कुछ नई चूड़ियां और नेल पॉलिश भी पड़ी थी, जिससे पुलिस को शक हुआ कि घटना में कोई महिला शामिल हो सकती है।
पत्नी को हासिल करने के लिए की हत्या
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सोनू की पत्नी से उसके जीजा नवरतन गुप्ता की नीयत खराब थी। सोनू की पत्नी ने उसे अपने पति के प्रेम प्रसंग की जानकारी दी थी और मदद मांगी थी। इसी दौरान नवरतन ने साजिश रची और 9 फरवरी को मुंबई से ट्रेन पकड़कर भोपाल पहुंच गया। उसने हत्या से पहले बाजार से चूड़ियां और नेल पॉलिश खरीदी ताकि वारदात को किसी महिला द्वारा किया गया अपराध साबित किया जा सके।
मोबाइल चालू करना बना गलती
हत्या के बाद नवरतन मुंबई लौट गया लेकिन उसने भोपाल में सिर्फ एक बार अपना मोबाइल फोन चालू किया था, जिससे पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई। इसके अलावा, डीआईजी बंगले के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी उसकी तस्वीर कैद हो गई। पुलिस ने चूड़ी बेचने वाले दुकानदार से भी पूछताछ की, जिसने नवरतन को पहचान लिया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने जब सबूतों के साथ नवरतन से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह पहले भी दिसंबर में सोनू को समझाने भोपाल आया था, लेकिन इस दौरान उसकी नीयत बदल गई। उसने क्राइम पेट्रोल और भौकाल सीरीज देखकर हत्या की योजना बनाई और 10 फरवरी की रात शराब के नशे में सो रहे सोनू का गला घोंट दिया। अगले दिन उसने कमरे पर बाहर से ताला लगाकर मुंबई की ट्रेन पकड़ ली।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।