होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर के सानौधा पानी की टंकी पर चढ़ा, एसडीईआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर नीचे उतारा

सागर के सानौधा पानी की टंकी पर चढ़ा, एसडीईआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर नीचे उतारा सागर। ग्राम सानौधा में मंगलवार की सुबह ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर के सानौधा पानी की टंकी पर चढ़ा, एसडीईआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर नीचे उतारा

सागर। ग्राम सानौधा में मंगलवार की सुबह 7 बजे युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया। गांव के लोगों ने जब युवक को पानी की टंकी पर चढ़ा देखा तो उसे नीचे उतरने के लिए कहा लेकिन वह कहने लगा कि वह नीचे तभी उतरेगा जब उसे 50 तोला सोना दिलाया जाएगा, लोगों ने तुरंत सूचना सानौधा थाना पुलिस को दी,जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक ने हंगामा शुरू कर दिया। टंकी की ऊंचाई काफी अधिक थी और तेज हवाएं भी चल रही थी पुलिस को डर लग रहा था कहीं युवक गलती से फिसल न जाए घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सागर एस डीईआरएफ टीम को सूचना पर एसडीईआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर टंकी के नीचे ग्रामीणों को मदद से जाल बिछाया और रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान पुलिस व एसडीईआरएफ ने बड़ी मुश्किल युवक को समझाया इसके बाद ही युवक माना और चार घंटे बाद टंकी से नीचे उतर आया

RNVLive

मानसिक बीमार है युवक

सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह ने बताया कि सानौधा निवासी 25 वर्षीय भगवानदास अहिरवार करीब एक माह से मानसिक रूप से परेशान है तीन भाइयों में भगवानदास दूसरे नंबर का है उसकी शादी भी नहीं हुई युवक किस बात को लेकर परेशान है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं, घटना को देखते हुए पंचायत को पानी की टंकी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंधक करने सरपंच सचिव को निर्देशित किया है।

Total Visitors

6187652