चालक को आई नींद की झपकी पेड़ से टकराई बोलेरो,8 घायल कुंभ से लौट रहे थे लोग
रायसेन। महाकुंभ से लौट रहे भोपाल के खजूरी कला के निवासी एक परिवार की बोलेरो हादसे का शिकार हो गई।
रायसेन के सांची रोड गोपालपुर पर रविवार सुबह साढ़े 6 बजे हुआ हादसा। चालक को नींद आने के कारण गाड़ी पहले पुलिस के CCTV पोल से टकराई फिर पेड़ में जा भिड़ी। हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आने के कारण भोपाल रेफर किया गया।
टक्कर की आवाज सुनकर गोपालपुर निवासी मनीष मालवीय और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने वाहन से घायलों को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना में ये लोग हुए घायल-
मलखान सिंह -23
राजू राजपूत -28
आनंद राजपूत -32
सुनीता बाई -45
गुलाब बाई – 50
मोहन बाई -45
सख्शी राजपूत – 19
शारदा राजपूत -30
खजूरी कला के रहने बाले थे सभी।