शिवसेना ने डण्ड पूजन कर दी वेलेनटाईन डे का विरोध करने की चेतावनी
सागर। शिवसेना संगठन ने देव हनुमान पहलबान बब्बा मंदिर पर एकत्रित होकर पुजारी, पुरोहित आचार्य डॉ. देवेन्द्र गुरू, आचार्य शिवनारायण गोस्वामी, शिवम शास्त्री, दिनेश पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोंचारण विधि के साथ डण्ड पूजन किया गया तदउपरांत शिवसैनिकों ने लटठो को पिलाया चमेली का तेल। शिवसेना संगठन 14 फरवरी वेलेनटाईन डे पर पाश्चात् संस्कृतिरूपी अश्लीलता का कालीचरण चौराहा सिविल लाईन पर पुतला दहन करेगी। शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने युवाओं से वेलेनटाईन डे को मातृ-पितृ, गुरू पूजन के दिवस में मनाने की अपील करते हुए कहा कि पाश्चात संस्कृति की विकृत मानसिकता रूपी वेलेनटाईन डे का शिवसैनिक पुरजोर विरोध करते आ रहे है जो क्रम आगे भी जारी रहेगा, उन्होनें कहा कि इस दिन पुलवामा में शहीद 44 जवानों को शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी ने कहा कि वेलेनटाईन डे के दिन शिवसैनिकों की टुकडियां रेस्टोरेंट, पार्क, पिकनिक स्थलों पर तैनात रहेगी। उन्होनें पुलिस अधीक्षक सागर से भी अपील की कि पुलिस प्रशासन भी अश्लील फूहडतावादी कार्यक्रमों को रेस्टोरेंट, होटलों में न होने दे। शिवसेना जिला प्रभारी विकास यादव ने कहा कि शिवसैनिक शहर के रेस्टोरेंट संचालको को आवेदन पत्र देकर अपने होटलों में अश्लीलता रूपी कार्य न करने की हिदायत दे चुके है। यादव ने कहा कि यदि अश्लील हरकतों की शिवसेना संगठनों को जानकारी मिलती है तो उसका शक्ति से विरोध होगा। अश्लीलता का पुतला दहन दिनांक 14.02.2025 को दोपहर 2 बजे किया जाएगा। दण्ड पूजन में देववृत शुक्ला, पंकज दुबे, शिवशंकर दुबे, सचिन जैन, शंशाक रावत, ज्ञानी विश्वकर्मा, संजय पटवा, आशुतोष तिवारी, शरद दुबे, सतीश अवस्थी, आदि जैन, बसंत भदौरिया, रवि राज, अमन ठाकुर, शिवम संसिया, मयंक रजक, अजय बुंदेला, स्वास्तिक चौहान, अन्नू अनिकेत, आयुष जैन, शुभांक रजक, मयंक सेन, आकाश रजक, अनुज तिवारी, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, निशांत जारोलिया, राहुल, आदि सहित अनेक शिवसैनिक उपस्थित थे।