सागर। जिले के नरयावली थाना प्रभारी पर एक डंपर मालिक ने डंपर निकलवाने की एवज में एक लाख रुपया मांगे जाने का गंभीर आरोप लगाया है। डंपर मालिक ने इस बात की शिकायती आवेदन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिया है।
आवेदन में डंपर मालिक सुरेंद्र प्रताप सिंह ठाकुर (किस्सू) ने आरोप लगाया कि नरयावली थाने के टीआई कपिल लक्षकार उनसे उनके डंपर निकलवाने के एवज में एक लाख रुपया महीना मांग रहे है। नहीं देने पर डंपर पकड़कर थाने में खड़ा कर लेते हैं।
वीडियो👇
https://www.facebook.com/share/v/15wi8pyqkj/
डंपर मालिक ने बताया कि बीते 31 जनवरी को उनके तीन डंपर गिट्टी लेकर ग्राम वसोना डैम पर गए हुए थे। रात्रि 8 बजे के करीब नारयावली टीआई अपनी निजी कार से आए और इन्होंने डंपर चालक परिचालक से मारपीट कर जबरदस्ती डंपर पकड़वाकर थाने में रख लिए है। जबकि इनके पास खनिज रॉयल्टी पूरे कागज मौजूद थे। यह सब कागजात उन्होंने आवेदन के साथ पेश किए है।
डंपर मालिक ने कहा कि थाना प्रभारी कहते है कि नारयावली थाना क्षेत्र में अगर गिट्टी सप्लाई करनी है तो एक लाख रुपया महीना देना पड़ेगा। वहीं डंपर मालिक के आरोपों को लेकर थाना प्रभारी का कहना है कि पैसे मांगने के आरोप तथ्यहीन है। मैंने तीनों डंपरों पर ओवरलोडिंग की कार्रवाई की है। बता दें पूर्व में भी अनेक आरोप टीआई पर लग चुके हैं जानकार बताते हैं टीआई को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण उनकी कार्यप्रणाली हर दम कटघरे में नजर आती हैं।
इनका कहना हैं
शिकायत आवेदन मेरे कार्यलय में आया हैं टीआई नरयावली पर आरोप लगाए गए हैं जिसकी जाँच की जा रही हैं- SP विकाश शहवाल