कलेक्टर के निर्देश, परीक्षा को देखते हुए डीजे, स्पीकर, बैंड पर करें कार्यवाही

कलेक्टर के निर्देश, परीक्षा को देखते हुए डीजे, स्पीकर, बैंड पर करें कार्यवाही
समय-सीमा बैठक की मंगलवार को करें समीक्षा

लोकसेवा केन्द्रों की सेवाओं में और गति लाएँ

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करें

सागर। कलेक्टर  संदीप जी आर ने समय-सीमा बैठक लेते हुए समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूली की परिक्षाओं को देखते हुए डीजे, स्पीकर, बैंड वालों पर निर्धारित समय एवं निर्धारित ध्वनि तीव्रता से अधिक बजाने वालों पर कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाए। साथ ही सोमवार को होने वाली समय-सीमा बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन कराने के लिए सभी एसडीएम प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई के बाद बैठक आयोजित कर समीक्षा करें एवं निर्देशों का प्रतिवेदन लें। सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करें और संबंधित शिकायतकर्ता से संबंधित विभाग अधिकारी व्यक्तिगत संपर्क कर समस्या का निराकरण कराएँ।

उन्होंने कहा कि जिलेवासियों को सस्ती, सुलभ एवं कम समय में शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिल सके इसके लिए सभी लोकसेवा केन्द्रों को और अपडेट करें। सभी केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध हों इसका विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने कहा कि प्रमुख रूप से पेयजल, वेटिंग रूम, शौचालय की व्यवस्था की जावे। उन्होंने कहा कि लोकसेवा केन्द्रों पर आने वाले हितग्राहियों को समय सीमा में उनके द्वारा मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध हों इसका विशेष ध्यान रखा जावे।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने जिले में चल रहे सभी निर्माण कार्य को शीघ्र गति से करने के निर्देश दिए साथ में निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की आपत्तियाँ इसका विशेष ध्यान रखा जावे समय सीमा में भी अनुमतियाँ संबंधित विभाग को प्रदान करें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top