गरीब निर्धन व्यक्तियों को लॉक डाउन के दौरान कराया जा रहा है भोज
सागर–/सरोकार योजना” के अंतर्गत लॉक डाउन के दूसरे दिवस भी निर्धन गरीबों को कराया गया भोजन, सागर जिला अंतर्गत कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने की दृष्टि से जिला कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा जिले में आगामी 25 मार्च 2020 तक के लिए सागर जिले की राजस्व सीमाओं में लॉक डाउन घोषित किया गया है। लॉक डाउन की स्थिति में निर्धन/गरीब जिन्हें भोजन व्यवस्था में समस्या होगी, उनके लिए जिला शिक्षा अधिकारी सागर को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए भोजन वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है । जिसे “सरोकार” नाम से संचालित किया जाएगा। मंगलवार की दोपहर में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महेंद्र तिवारी ने अपने दल के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एवं शनि मंदिर, परेड मंदिर, भूतेश्वर मंदिर, बालाजी मंदिर, कठुआ पुल हनुमान मंदिर, हनुमान बाबा मंदिर, दादा दरबार मंदिरों में जहां गरीब निर्धन मौजूद थे वहां पहुंचकर उन्होंने हाथ धुलवाकर कर भोजन कराया l डॉक्टर तिवारी ने बताया कि मंगलवार को प्रातः 11:00 से कार्य प्रारंभ कराया गया जो दोपहर तक चलता रहा l उन्होंने बताया कि शाम को भी शाम 7:00 बजे से भोजन वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा उन्होंने बताया कि गरीब निर्धन व्यक्तियों को भोजन वितरण कराने के लिए शहर के समाजसेवी भरपूर सहयोग कर रहे हैं । भोजन वितरण के समय श्री मनोज तिवारी, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री शशि भूषण तिवारी, नीरज श्रीवास्तव राकेश तिवारी आदि मौजूद थे ।