लॉकडाउन के बीच शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल
कराया गया खाली, 101 दिन से जारी था धरना
दिल्ली–/ कोरोना वायरस के चलते देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के शाहीन बाग स्थित प्रदर्शन स्थल को मंगलवार को खाली करा लिया गया। कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है और इलाके में भारी.सुरक्षाबल तैनात है। गौरतलब है, 101 दिनों से महिलाएं.सीएए और एनआरसी के खिलाफ शाहीन बाग में धरने पर बैठी हुई थीं।