Saturday, December 6, 2025

सागर में महापौर परिषद की बैठक सम्पन्न, इन निर्णयों पर बनी सहमति

Published on

spot_img

महापौर परिषद की बैठक सम्पन्न
भगवान परषुराम के नाम पर बनेगा भवन एवं चौराहा का होगा नामकरण
नगर निगम सीमा क्षेत्र में सभी व्यापारियों के लिये अनुज्ञप्ति (लायसेंस) हेतु आवेदन फार्म शुल्क 100 रूपये निर्धारित करने की  अनुषंसा सहित विषय को निर्णय हेतु परिषद में भेजा जायेगा।

डेयरी विस्थापन योजना के अंतर्गत जिनके पास पषु नहीं है, उनके प्लांट आवंटनों को निरस्त कर नये पशु मालिकों को प्लाट आवंटित किये जाने का हुआ निर्णय

सीवर परियोजना के सुचारू संचालन करने हेतु उपभोक्ता शुल्क के संबंध में परिषद में होगा निर्णय।

सागर।  मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में समस्त महापौर परिषद सदस्यों , नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री एवं सभी विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित की गई जिसमें नगर विकास के विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिये गये।
बैठक में नगर निगम सीमा के अंतर्गत व्यापार करने वाले सभी प्रतिष्ठानों को म.प्र.राजपत्र भोपाल दिनांक 23 अप्रैल 2023 में प्रकाषित नियम (मध्यप्रदेष नगर पालिका व्यापार अनुज्ञापन) नियम 2023 के संबंध में जानकारी दी गई जिसके अंतर्गत सभी व्यापारियों को 45 दिन के अंदर अनुज्ञप्ति (लायसेंस) बनवाना अनिवार्य किया गया है जिसके आवेदन फार्म के शुल्क के संबंध में चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि आवेदन फार्म शुल्क रू. 100/- निर्धारित करने की अनुषंसा सहित विषय को परिषद में निर्णय हेतु भेजा जाय। डेयरी विस्थापन योजना के अंतर्गत आवंटित प्लाटों पर संचालित डेयरियों की जांच की गई थी जांच प्रतिवेदन अनुसार निर्णय लिया गया कि ऐसे आवंटियों के प्लाट का आवंटन निरस्त किया जाय जिनके पास पषु नहीं है, उनके स्थान पर जिनके पास पषु है उनकों प्लाट आवंटन किये जाने का निर्णय लिया गया।

राष्ट्रीय ब्राहम्ण महासंस्था के आवेदन अनुसार निर्णय लिया गया कि शहर में भगवान परषुराम के नाम पर भवन का निर्माण किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई तथा तथा शहर के एक चोराहें का नामकरण भगवान परषुराम जी के नाम पर किया जायेगा, इस हेतु जगह चिन्हित करने का निर्णय लिया गया।
प्रोजेक्ट मैनेजर एम.पी.यू.डी.सी.सागर एवं प्रोजेक्ट 6 बी अंतर्गत टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड को सौपने एवं शहर के 5 जोनों की जलप्रदाय व्यवस्था को जलप्रदाय योजना का संचालन /संधारण टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड को सौपने के संबंध में निर्णय लिया गया कि टाटा कंपनी द्वारा अभी तक किये गये कार्यो तथा ऐसी कितनी पाईप लाईन है जिनका उपयोग नहीं किया जा रहा है उन्हें बंद किये जाने सहित 3 दिवस में संपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत कर विषय को अनुषंसा सहित परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया।
निर्माणाधीन डी.डी.काम्पलेक्स कटरा वार्ड सागर की शेष दुकानों के आवंटन हेतु निविदा आमंत्रित की गई। जिसमें 4 निविदायें प्राप्त हुई। प्राप्त निविदाओं में (1) प्रथम तल दुकान क्रमंाक 29 (2) प्रथम तल दुकान नं. 08 , (3) प्रथम तल दुकान नं. 28 (4) प्रथम तल दुकान नं. 32 को निविदा समिति के प्रतिवेदन अनुसार प्राप्त उच्चतम आफर को अनुषंसा सहित विषय को स्वीकृति हेतु परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया।
सागर शहर में चल रही सीवर परियोजना के सुचारू संचालन करने हेतु कार्यरत एंजेसी द्वारा एस.टी.पी.एवं चारों एस.पी.एस. के विद्युत देयकों के आधार पर गणना पत्रक एवं मेटेंनेंस करने हेतु हितग्राहियों से उपभोक्ता शुल्क लिये जाने वाले के संबंध में विषय को परिषद में रखे जाने का निर्णय लिया गया।
सागर शहर में दो स्थानों पर आडीटोरियम निर्माण कार्य हेतु प्राक्कलन राषि रू. 16 करोड़ की राषि से निविदायें आमंत्रित की गई जिसमें प्राप्त निविदाओं में तकनीकी समिति एवं राज्य स्तरीय तकनीकी समिति की अनुषंसा अनुसार अरूण कंस्ट्रक्षन की दर 0.09 प्रतिषत कम आई.एस.एस.आर.न्यूनतम दर को अनुषंसा सहित विषय को परिषद में स्वीकृति हेतु भेजे जाने का निर्णय लिया गया। म.प्र.शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेष अनुसार राज्य शासन के सभी विभागों के समान संवर्गो के लिये लागू समयमान वेतनमान योजना को विस्तारित करते हुये चतुर्थ समयमान वेतनमान स्वीकृत के संबंध में बजट टीप सहित प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया।
म.प्र.शासन वित्त विभाग बल्लभभवन मंत्रालय भोपाल के पत्र अनुसार शासकीय सेवकों को देय मंहगाई भत्ते की दर में सातवें वेतनमान में जनवरी 2024 से 4 प्रतिषत की वृद्वि की गई है। अतः नगर निगम सागर में कार्यरत अधिकारी / कर्मचारियों को शासन आदेषानुसार मंहगाई भत्ता दिये जाने, म.प्र.शासन वित्त विभाग बल्लभभवन मंत्रालय भोपाल के पत्र अनुसार शासकीय सेवकों को देय मंहगाई भत्ते की दर में छठवें वेतनमान में जनवरी 2024 से 9 प्रतिषत की वृद्वि की गई है। अतः नगर निगम सागर में कार्यरत अधिकारी / कर्मचारियों को शासन आदेषानुसार मंहगाई भत्ता दिये जाने एवं कार्यालय कलेक्टर सागर का आदेष के अनुसार दैनिक वेतन भोगी/मस्टरकर्मियों की दरांें में दिनांक 01.10.2024 से वृध्दि की गई। अतः निगम में पदस्थ दैनिक वेतन भोगी / मस्टरकर्मियो को कलेक्टर द्वारा निर्धारित बढ़ी हुई दरों से वेतन दिये जाने तथा नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय विभाग भोपाल के आदेष अनुसार एवं गठित समिति की अनुषंसा अनुसार नगर पालिक निगम सागर में कार्यरत अधिकारी / कर्मचारियों को प्रथम समयमान 01, द्वितीय समयमान 03 एवं तृतीय समयमान 65 कर्मचारियों को समयमान वेतनमान दिये जाने, सफाई संरक्षकों को प्रथम समयमान 02, द्वितीय समयमान 03 एवं तृतीय समयमान 19 सफाई संरक्षकों को समयमान वेतनमान दिये जाने एवं जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों को किराये के वाहन उपलब्ध कराये जाने हेतु निविदा आमंत्रित की गई। जिसमें जष टेªवल्स की दरें न्यनूतम प्राप्त होने पर तकनीकी समिति के प्रतिवेदन अनुसार पुष्टि की गईं। केन्द्रीय प्रस्तावित अमृत योजना के स्पेषन टेंच 2.0 घटक के अंतर्गत जलप्रदाय योजना राज्य स्तरीय तकनीकी समिति दिनांक 09.12.2024 द्वारा 3492.00 लाख की डी.पी.आर स्वीकृत की गई। इस संबंध में निर्णय लिया गया कि योजना के संबंध में प्रेजेंटेंषन दिया जाय।
नगर निगम में दैनिक वेतन /मस्टर पर कार्यरत 84 कर्मचारियों को विनियमितीकरण का लाभ दिलाये जाने हेतु अनुषंसा सहित प्रस्ताव शासन को भेजे जाने का निर्णय लिया गया एवं विषय को परिषद में भी भेजा जाय।  महापौर परिषद सदस्य श्री धर्मेन्द्र खटीक ने कहा कि प्लेसमेंट पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों से 2-2 हजार रूपये प्रति कर्मचारी लिये जा रहे है। निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने इस संबंध में उपायुक्त एस.एस.बघेल एवं सहायक आयुक्त आनंद मंगल गुरू से जानकारी ली तो प्लेसमेंट कर्मचारी अवस्थी ने बताया कि सेडमेप द्वारा कर्मचारियों के पी.एफ.खाते के लिये यह राषि ली जा रही है जिसपर निगमायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुये सहायक आयुक्त आनंद मंगल गुरू एवं अभिषेक तिवारी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये।
बैठक में महापौर परिषद सदस्य पं. विनोद तिवारी, धर्मेन्द्र खटीक, रूपेश यादव, श्रीमति रेखा नरेश यादव, राजकुमार पटैल, श्रीमति कंचन सोमेश जडिया, संगीता शैलेष जैन, श्रीमति आशारानी नंदन जैन, उपायुक्त वित्त श्रीमती हेमलता पटैल, एस.एस.बघेल, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, पूरनलाल अहिरवार, सहायक आयुक्त श्री आनंद मंगल गुरू, सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा, महादेव सोनी, राजकुमार साहू,लेखापाल अभिषेक तिवारी, शरद ठाकुर सहित, टाटा प्रोजेक्ट एवं सीवर तथा नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest articles

SAGAR: मारपीट के मामले में हिंदू संगठनों ने किया थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन

सागर। बहेरिया थाना क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला मंत्री ब्रजेश...

सागर में पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई

पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई सागर। बहेरिया थाना...

ससुराल से बहन को लेने जा रहे कार सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, पाँच की चली गयी जान

छतरपुर। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में...

More like this

SAGAR: मारपीट के मामले में हिंदू संगठनों ने किया थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन

सागर। बहेरिया थाना क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला मंत्री ब्रजेश...

सागर में पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई

पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई सागर। बहेरिया थाना...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।