ग्वालियर से लौट रहे मंत्री की अचानक तबियत बिगड़ी, सर्किट हाउस में हुआ चेकअप
सागर। ग्वालियर से गृह नगर जबलपुर लौट रहे मध्यप्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह की मंगलवार शाम अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें घबराहट बेचैनी बताई गई, वे सागर सर्किट हाउस पहुँचे, विभागों अधिकारियों ने तत्काल बीएमसी, डीएच से डाक्टरों की टीम को बुलाया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे। कार्डियोलाजिस्ट विशेषज्ञ ने मंत्री का चैकअप किया, जिसमें स्थिति नॉर्मल पाई गई।
मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री ग्वालियर से जबलपुर लौट रहे थे। तभी रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ी। शुरुआत में बीपी बढ़ने की बात सामने आई थी। जांच रिपोर्ट नॉर्मल होने के बाद मंत्री सिंह कार से जबलपुर रवाना हो गए।
करीब एक घण्टे सर्किट हाउस में रुके मंत्री सिंह से मिलने नही पहुचा कोई जनप्रतिनिधि, कलेक्टर से लेकर PWD विभाग के अधिकारी मौके पर ही रहें जबकि।