Saturday, December 6, 2025

महाशिवरात्रि से पहले गढ़पहरा मंदिर का होगा जीर्णोंद्वार- मनी सिंह गुरोंन

Published on

spot_img

महाशिवरात्रि से पहले गढ़पहरा मंदिर का होगा जीर्णोंद्वार- मनी सिंह गुरोंन

सागर। सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष और जाने-माने समाजसेवी जन सेवक मनी सिंह गुरोन अपने सामाजिक और धार्मिक कार्यों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं,उनके द्वारा कई ऐसे पुण्य कार्य पहले भी कराए जा चुके हैं जो उनके अच्छे व्यक्तित्व को दर्शाते हैं,लोग भले ही उनके बारे में अलग-अलग बातें करते हो लेकिन उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्य स्वयं ही उनका परिचय देते हैं,उनके द्वारा पहले भी अनेकों धार्मिक स्थानों का जीर्णोधार सहित सौंदर्यकरण कार्य कराया जा चुका है और उनका यह प्रयास लगातार जारी है अब एक बार फिर उन्होंने सागर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गढ़ पहरा हनुमान मंदिर का जीर्णोद्वार और सौंदर्यकरण कराने का निर्णय लिया है गौरतलब है।

की इससे पहले भी उनके द्वारा इस मंदिर का सौंदर्य करण कार्य कराया जा चुका है,मनी सिंग का सिक्ख धर्म अनुयाई होने के साथ हिंदू देवी देवताओं में आस्था उनके सर्व धर्म समभाव को भी दर्शाता है,मनी सिंह द्वारा समय-समय पर गुरुद्वारों में भी सेवा कार्य के लिए राशि दान की जाती है तो वही गरीब कन्याओं के विवाह में भी इनके द्वारा सहयोग किया जाता है,यहां बता दें कि मनी सिंह गुरोंन की भगवान शिव में विशेष आस्था है और उन्होंने इसी बात को ध्यान में रखते हुए महाशिवरात्रि से पहले गड़पहरा मंदिर का जीर्णोद्वार कराने का निर्णय लिया है,महाशिवरात्रि पर उनके द्वारा भगवान शिव का अभिषेक पूजन सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान प्रतिवर्ष आयोजित किए जाते हैं पिछले वर्ष तो उनके द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष में एक विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया था जिसमें करीब दो हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया था।

Latest articles

सागर में पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई

पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई सागर। बहेरिया थाना...

ससुराल से बहन को लेने जा रहे कार सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, पाँच की चली गयी जान

छतरपुर। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में...

आवास योजना में 20 हजार रुपये जमा कर भाड़े पर मकान चढ़ाने वाले 101 पर कार्यवाही, अन्य को सौपे राइट्स

निगमायुक्त ने 20 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर करने के निर्देश दिए सागर। नगर...

More like this

सागर में पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई

पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई सागर। बहेरिया थाना...

ससुराल से बहन को लेने जा रहे कार सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, पाँच की चली गयी जान

छतरपुर। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में...