सागर: बातों में लगाया और महिला की चेन झूमके उतरवा लिए बदमाशों ने

बातों में लगाया और महिला की चेन झुमके उतरवा ले गए

सागर। कोतवाली पुलिस थाना अंतर्गत कटरा पुलिस चौकी के सामने अतिशय आइस्क्रीम गोदरे परिवार की एक महिला के साथ दो लोगों ने लूट कर ली, जैन मंदिर से शांति धारा देखकर घर आ रही थी। दो व्यक्ति मिले। और उनसे कहा ये चेन भीतर रख लो कुछ दिक्कत हो जाएगी और बातों में लगाकर चेन लूटकर भीतर बाज़ार से फरार हो गए।


घटना के संदर्भ में कोतवाली में मामला दर्ज कराया जा रहा है। चेन डेढ से दो तोला के बीच थी।

कोतवाली पुलिस ने मौके पर छानबीन की है वारदात के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top