सागर में मंदिर विवाद पर दोनों पक्षों की बैठक, 700 फिट जमीन मंदिर को, सहमति बनी
सागर में चल रहे विवाद को लेकर दोनों पक्षों की मौजूदगी में सोमवार शाम शांति समिति की बैठक हुई।
जिसमें निर्णय लिया गया कि 700 फीट जमीन मंदिर बनाने के लिए रहेगी, शेष जगह पर जैन मंदिर बनेगा। दोनों के कागज तैयार होंगे। दोनों पक्षों ने इस पर सहमति भी दे दी है। इस दौरान सागर विधायक शैलेंद्र जैन समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि सागर में बड़ा बाजार स्थित एक धार्मिक स्थल पर शनिवार को हुई तोड़फोड़ के बाद माहौल गर्म हो गया था। रविवार और सोमवार को शहर के कई हिस्सों में बाजार बंद रहा। आज सुबह से असामाजिक तत्वों ने घटना में घायल के निधन की अफवाह फैला दी। इसके बाद एक बार फिर तनाव की स्थिति बनी। लेकिन पुलिस और प्रशासन के साथ घायल के परिवार वालों ने अफवाहों पर विराम लगाया। उन्होंने बताया कि घटना के सभी घायल सुरक्षित और स्वस्थ हैं। अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दोपहर में सर्व समाज की बैठक हुई
इसी बीच सराफा बाजार में सोनी, जड़िया समाज समेत सर्वसमाज की बैठक हुई। क्षतिग्रस्त धार्मिक स्थल पर शाम 6 बजे से महाआरती करने का निर्णय लिया गया। इसकी सूचना प्रशासन और पुलिस को दी गई। इसके अलावा बैठक में समाज के लोगों ने कहा कि उक्त मंदिर का निर्माण समाज के लोग कराएंगे।
प्रशासन या जैन समाज से कोई मदद नहीं चाहिए।
यह हमारा 200 साल पुराना मंदिर है। साथ ही उन्होंने धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और धाराएं बढ़वाने के लिए पुलिस से मांग करने की बात कही गई। गलियों में पुलिस तैनात, लगातार कर रही गश्त आज भी कोतवाली थाना क्षेत्र की हर गली में पुलिस बल तैनात रहा। लोगों की भीड़ को जमा नहीं होने दिया गया। जहां भी भीड़ लगी, वहां पुलिस ने पहुंचकर उन्हें समझाइश देकर हटा दिया। इसके अलावा ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की गई।