संपूर्ण बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम करेगी केन बेतवा लिंक परियोजना – पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव

संपूर्ण बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम करेगी केन बेतवा लिंक परियोजना – पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव

सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जन्म जयंती पर मध्य प्रदेश की खजुराहो में देश की पहली महत्वाकांक्षी और बहुउद्देशीय केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास किया। जिससे बुंदेलखंड के अनेकों गांवों के किसानों को पानी मिलेगा। मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सागर जिले के महाकवि पद्माकर सभागार में दिखाया और सुनाया गया।

संपूर्ण बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने का कार्य करेगी केन बेतवा लिंक परियोजना। उक्त विचार विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सागर के पदमाकर सभागार मोतीनगर में आयोजित लाईव कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक प्रदीप लारिया, विधायक बृज बिहारी पटेरिया,  जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, कलेक्टर संदीप जी आर, नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री सहित अन्य अधिक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सहित बड़ी संख्या में किसान भाई मौजूद थे।

पूर्व मंत्री एवं रहली विधायक श्री गोपाल भार्गव ने कहा की दुनिया के अजातशत्रु अटल बिहारी वाजपेयी जी, एक ऐसा व्यक्तित्व के थे जो वर्तमान में दुनिया में मिलना असम्भव है आज उनकी 100 वीं जन्मजयंती के उपलक्ष्य में एक महत्वपूर्ण योजना की आधार शिला छतरपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड में रख रहे हैं, जिसका लाईव प्रसारण हम सब इस सभागार से देखने के लिये इस सभागार में एकत्र हुये हैं।

उन्होने कहा कि अटल जी ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होने किसान कल्याण के लिये बहुत सी योजनाएं बनाई। वे कहते थे किसी व्यापारी की क्रेडिट, उद्योग पति की क्रेडिट होती है किसान की कोई क्रेडिट नहीं है जिससे साहूकारों के कर्ज बोझ से किसान परेशान होते हैं ज़मीने बिक जाती हैं। किसानों को समृद्ध बनाने के लिये उन्होंने किसानो को कर्ज के बोझ से आजाद करने के लिये किसान क्रेडिट कार्ड की योजना लागू की। विधानसभा में मैने स्थगन प्रस्ताव लाया राशन के भाव बढ़ने से परेशान लोगों द्वारा बाजार को लूटा गया है। इसलिए अटल जी ने प्रदेश और देश में राशन कार्ड योजना लागू की। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार में मुफ्त राशन देश और प्रदेश में दिया जा रहा है। इस लिंक परियोजना से बुंदेलखंड में हरित क्रांति आयेगी। सागर संभाग के गांव इससे लाभान्वित होंगे।

उन्होंने कहा कि नदियों को जोड़ने की कल्पना हमें नहीं लगता किसी ने अब तक की होगी, यह देश दुनिया की पहली ऐसी परियोजना है। अटल जी ने साम्प्रदायिकता, राजनीती, पद प्रतिष्ठा को अपने जीवन में प्रमुखता नहीं दी। ऐसे महान व्यक्तित्व और उनके कृतित्व के लिये हम सभी उन्हें याद करते हैं और वे आज जिस लोक में हैं उन्हें ईश्वर की कृपा प्राप्त हो। इस केन बेतवा राष्ट्रीय लिंक परियोजन फेस-2 अंतर्गत बीना सयुक्त सिंचाई एवं बहुउद्देश्यीय परियोजना से सागर सहित समूचे बुंदेलखंड की वर्तमान पीढ़ी और आने वाली कई पीढ़ियों को लाभ मिलेगा। पर्याप्त सिचाई व्यवस्था से बुंदेलखंड अन्न धन से सम्पन्न बनेगा।

विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा की आज हम ही नहीं सारा देश पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती मना रहा है। किसानों को देश ही नहीं विश्व की पहली इस परियोजना की शुभकामनायें। सूखाग्रस्त और बाढ़ग्रस्त क्षेत्र को संतुलित बनाने के लिये यह योजना है। लाखो हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी। 31 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होगा। और न जाने कितने ही लाभ इस परियोजना से बुंदेलखंड को मिलेगा। हरित क्रांति बुंदेलखंड में आने वाली है। बुंदेलखंड बहुत जल्द सिंचाई में अग्रणी क्षेत्र बनेगा।

नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि केन बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना से लगभग 10 लाख हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी और 62000 लोगों के कंठ की प्यास बुझेगी। अटल जी राजनीति को काजल की कोठरी कहते थे कोई बिना दाग इससे निकल नहीं सकता। अटल जी ऐसे राजनीतिज्ञ थे जिन्होंने कहा हमारे गांव हरे भरे हों, किसानों को पानी मिले। कहीं बाढ़ तो कहीं सूखा की स्थिति होती थी। यह लिंक परियोजना इसे मैनेज़ करेगी। अटल जी का साहसिक निर्णय जो भारत को परमाणु सम्पन्न राष्ट्र बनाया। राष्ट्र विकास हेतु बहुउद्देश्यीय सरकार कैसे चलाते हैं यह अटल जी ने हमें सिखाया है। सरकारे आयेगी जायेगी ये देश रहना चाहिये। सभी को बहुत बहुत शुभकामनायें।

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई जी की 100वी वर्षगांठ के महत्वपूर्ण दिवस पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बुंदेलखंड को एक बड़ी सौगात दे रहे हैं। यह कल्पना अटल बिहारी बाजपेयी जी की थी जो आज साकार हो रही है। किसान क्रेडिट कार्ड बने, गांव गांव की सड़के जोड़ी गई और आज यह नदियों को लिंक कराने का कार्य महत्वपूर्ण है इस योजना से हमारे सागर के भी गांव लाभान्वित हो रहे हैं मैं सभी को इस योजना के लिये शुभकामनायें देता हूँ।

इस अवसर पर सुखदेव मिश्र नगर निगम के पार्षद, एसडीएम अदिति यादव, तहसीलदार प्रवीण पाटीदार, तहसीलदार श्रीमती सपना तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top