युवा क्षत्रिय सम्मेलन की सफलता पर जिला महासभा अध्यक्ष लखन सिंह ने आभार व्यक्त किया

युवा क्षत्रिय सम्मेलन की सफलता पर जिला महासभा अध्यक्ष लखन सिंह ने आभार व्यक्त किया

सागर। जिला क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित युवा क्षत्रिय सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए महासभा के जिला अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा और महासभा की जिला युवा शाखा अध्यक्ष राहुल सिंह चौरा ने क्षत्रिय समाज का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि 23 दिसंबर को रुद्राक्षधाम स्टेडियम में विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित क्षत्रिय युवा सम्मेलन में समाज के हजारों युवाओं और वरिष्ठजनों ने हिस्सेदारी करके क्षत्रिय एकता का बड़ा संदेश दिया है।

क्षत्रिय महासभा जिला अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने कहा कि इस सम्मेलन में मिले समाज वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन और युवाओं की अपेक्षाओं को सृजनात्मक स्वरूप दिया जाएगा जिससे क्षत्रिय समाज देश और सर्वसमाज के प्रति अपने दायित्वों को निभाते हुए कल्याण की दिशा में आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि जल्दी ही क्षत्रिय समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन में समाज का पुनः एकत्रीकरण होगा और नये सोपान तय किए जाएंगे। अध्यक्ष लखन सिंह ने सम्मेलन की सफलता के लिए क्षत्रिय समाज की युवा शक्ति, नारी शक्ति, वरिष्ठजनों, संरक्षक मंडल, करणी सेना और पूरे जिले से पधारे समाज के गणमान्यों को हृदय से आभार व्यक्त किया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top