सागर में जमीनी विवाद में वृद्धा के साथ की मारपीट, पुलिस ने कहा इलाज कराओ जाओ

जमीनी विवाद में वृद्धा के साथ की मारपीट, जिला अस्पताल में भर्ती

सागर। केसली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम खमरिया निवासी एक वृद्धा के साथ इसके ही भतीजे और उसके साथियों ने सोमवार मंगलवार की रात जमीनी विवाद के कारण मारपीट कर दी। घटना में वृद्धा के सीने में गंभीर चोटें आईं। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।


जिला अस्पताल के वार्ड नंबर 5 में भर्ती समुद्रीबाई पति मोहन सिंह ठाकुर (घोषी) ने बताया कि उनके पिता की मौत के बाद करीब 10 एकड़ जमीन हम भाई बहनों के हिस्से में आई थीं। हिस्से में मेरा भी नाम था। जिसके कारण मेरे भाई शिवराज का बेटा रविन्द्र उर्फ गुठ्ठू, बहन के लड़का अरविन्द निवासी ग्राम विलगुवा, नरेन्द्र, प्रमाण और उसका बेटा रूपेश एवं जित्तू अकसर मेरे और मेरे परिवार के लोगों के साथ विवाद करते थे। सोमवार की रात करीब दो बजे मैं टायलेट के लिए घर से बाहर गई थी। इसी दौरान गुठ्ठू, अरविन्द, नरेन्द्र, प्रमाण, जित्तू मेरे घर के पास खड़े थे। जिन्हेंने मुझे देखर एक बड़ा पत्थर उठाकर मार दिया। जो मेरे सीने में लगा। जिसके बाद उन्होंने मेरे साथ मारपीट कर दी। जिससे मैं बेहोश हो गई। उन्होंने बताया कि करीब आठ दिन पहले भी मंदिर में जब वह दर्शन करने गई थी तब भी गुठ्ठू उर्फ रविन्द्र ने उसके साथ मारपीट की थी।
बंदी बनवाने गई तो भी धमकाया
घायल समुद्री बाई ने बताया कि सोमवार को मैं अपनी पोती के साथ केसली मेरे हिस्से में आई जमीन की बंदी बनवाने गई थी। इस दौरान गुठ्ठू अपने कुछ साथियों के साथ आया और विवाद करने लगा। साथ ही उसने बंदी नहीं बनवाने दी।

केसली पुलिस नही करती कार्यवाई

पीड़ित ने अनेक बार केसली पुलिस की शिकायत की पर पुलिस ने कोई सुनवाई नही की, अब भी वृद्धा के साथ हुई मारपीट के बाद पुलिस ने पीड़ित से बोला कि इलाज कराओ फिर देखते हैं।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top