Friday, January 2, 2026

सागर में वाहन पर रखें पोल की टक्कर से महिला की मौत एक घायल, भीड़ का उपद्रव देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया

Published on

वाहन पर रखें पोल की टक्कर से महिला की मौत एक घायल, भीड़ का उपद्रव देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया

सागर। गोपालगंज थाना क्षेत्र के तिली तिगड्डा स्थित घरौंदा आश्रम के पास रविवार रात लोडिंग वाहन में लोड लोहे के खंभे की चोट से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई साथ ही एक अन्य महिला घायल हो गई। घटना देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साई भीड़ ने वाहन में तोड़फोड़ कर दी। साथ ही लोडिंग वाहन में आग लगाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और आग को बुझाया। हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा।

वीडियो????

https://www.facebook.com/share/v/186gNcFnUs/

जानकारी के अनुसार, कृष्णा बाई आदिवासी (45) निवासी तिली क्षेत्र हरिबाई के साथ बीएमसी में भर्ती रिश्तेदार को खाना देने गई थी। खाना देकर अस्पताल से वापस पैदल घर लौट रही थी। इसी दौरान घरौंदा आश्रम के पास लोडिंग वाहन लोहे के खंभे लादे जा रहा था। अचानक से वाहन अनियंत्रित हो गया। सामने से आ रही बस ने उसे बचाया, तभी लोडिंग वाहन में लोड लोहे का खंभा कृष्णा बाई और हरिबाई को जा लगा। घटना में कृष्णा बाई के सिर में खंभा लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हरिबाई घायल हुई है।

घटना देख आसपास के लोग और राहगीर जमा हो गए। उन्होंने घटना का विरोध किया। विरोध में लोडिंग वाहन में तोड़फोड़ कर दी। साथ ही उसमे आग लगाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस मौके पर पहुंची और आग को बुझा दी वहीं भीड़ को खदेड़ा। इसी दौरान मृतक के परिवार वालों ने हंगामा किया। पुलिस ने समझाइश देकर उन्हें शांत कराया। मामले में गोपालगंज थाना पुलिस ने लोडिंग वाहन को जब्त कर लिया है और मामला दर्ज किया गया हैं। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Latest articles

कोतवाली के भीतर बाजार में इलाके की बिजली गुल कर दुकान में चोरी

नहीं थम रही चोरियां, भीतर बाजार में दुकान को बनाया निशाना, बिजली गुल कर...

सागर पुलिस की जुआ खेलने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध 02 कार्यवाही कल 7010/-रूपये नगद जप्त

सागर पुलिस की जुआ खेलने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध 02 कार्यवाही कल 7010/-रूपये नगद...

सरकारी नौकरी का बड़ा मौका: एमपीपीएससी में 155 पद, 17 डिप्टी कलेक्टर भी शामिल

सरकारी नौकरी का बड़ा मौका: एमपीपीएससी में 155 पद, 17 डिप्टी कलेक्टर भी शामिल इंदौर।...

More like this

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद के ठोस सुझाव, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने की सराहना

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े के ठोस सुझाव,...

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो अलवर:...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।