Tuesday, January 13, 2026

सागर में व्यापारी के साथ लूट, आँखों में मिर्ची मारकर 45 लाख रुपये ले उड़े बदमाश

Published on

सागर। मोतीनगर थानांतर्गत शनिवार की सुबह चार अज्ञात आरोपियों ने एक व्यापारी की आखों में मिर्ची का पाउडर डालकर 45 लाख रुपए की लूट की घटना हुई। अज्ञात आरोपी बाइक और फोरव्हीलर से आए थे। घटना के बाद पीड़ित व्यापारी ने थाना में जाकर लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया।

लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं मिल सका था। पुलिस लगातार इस मामले में प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार लहरवानी गली सिन्धी कैम्प निवासी सुनील उर्फ सोनू पिता दुलीचंद लहरवानी 47 वर्ष ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 6 बजे वह अपनी स्कूटी से 45 लाख रुपए लेकर दूसरे व्यापारी को देने जा रहे थे। घर से निकलने के बाद जैसे ही मैं ओवर ब्रिज पर स्कूटी से पहुंचा, तो एक चार पहिया वाहन मेरी स्कूटी के सामने आ रुक गई, उसमें दो अज्ञात युवक बैठे हुए थे।

जैसे ही मैंने अपनी स्कूटी रोकी वैसे ही एक बाइक मेरी स्कूटी के पास आकर रुकी और बाइक प पीछे बैठे एक अज्ञात युवक ने मेरी आखों में मिर्ची पाउड डाल दिया। मैं कुछ कर पाता या कुछ समझ पाता उसन पहले वह मेरे स्कूटी पर रखे बैंग को लेकर भाग गए जिसमें दूसरे व्यापारी को देने के लिए 45 लाख रुपए रख हुए थे। सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल अ घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटे चेक करती रही।

साथ ही पुलिस ने संदिग्ध से भी पूछता की। पुलिस सूत्रों की मानें तो एक सीसीटीवी फुटेज घटना में शामिल बाइक और चार पहिया वाहन भोपान को ओर जाते दिखे हैं। थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजप ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही चारों तर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस लगाता आरोपियों की तलाश कर रही है, जल्द ही आरोपियों क पकड़ लिया जाएगा।

Latest articles

सागर में दोस्त की मां को बनाया हवस का शिकार, पुलिस में शिकायत दर्ज

सागर में दोस्त की मां को बनाया हवस का शिकार, पुलिस में शिकायत दर्ज सागर।...

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा...

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई...

More like this

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद के ठोस सुझाव, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने की सराहना

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े के ठोस सुझाव,...

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो अलवर:...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।
error: Content is protected !!