ऋषि अहिरवार हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
सागर। दिनक-11.12.2024 को फरियादी राजा अहिरवार पिता नाथूराम अहिरवार उम्र 26 साल नि० काकागंज वार्ड सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि मेरा भतीजा ऋषि अरिहवार उम्र 21 साल ऑटो चलाता था जो दिनांक 07.12.2024 के दोपहर करीब 12.15 बजे घर से ऑटो क एमपी 15 जेडएच 6515 लेकर गया था जो रात तक नहीं लौटा मोबाईल भी बंद था ऋषि को आस पास और रिश्तेदारी में तलास करने पर कोई जानकारी नही मिली तब मेरे बडे भाई महादेव पिता नाथूराम अहिरवार उम्र 43 साल ने ऋषि अहिरवार के गुमने की रिपोर्ट दिनांक 08.12.2024 को थाना मोतीनगर में लिखाई थी। तलास के दौरान मोतीनगर पुलिस को ऋषि का ऑटो बीजासेन कालोनी के पास से लावारिस मिलने पर जप्त किया था।
दिनांक 10.12.2024 की रात को मोतीनगर थाना पुलिस ने बताया कि गोलू उर्फ बलराम पटेल ने बताया है कि दिनांक 07.12.2024 को ऋषि अहिरवार को मारकर उसकी लाश मंगलगिरी की पहाडी के पास कटान (गड्डा) में अपचारी बालक उम्र 13 साल 03 माह की मदद से हत्या कर पत्थरो व मिट्टी के नीचे दफना दिया है गोलू उर्फ बलराम पटेल के बताये स्थान पर एक शव दिखा शव के उपर नमक जैसा सफेद पाउडर और पत्थर मिटटी से ढका था शव के निकालने के बाद मेरे सामने रखा था जो चेहरा कपडे व रंग रूप हुलिया अन्य दस्तावेजो को देखकर मैनें व परिवार वालो ने ऋषि अहिरवार के रूप में पहचान किया था मृतक ऋषि अहिरवार के बाय तरफ सिर में चोट थी खून लगा था तथा गर्दन में पीले रंग के कपडे का टुकडा गमछा लिपटा था मेरे भतीजे ऋषि अहिरवार को गोलू उर्फ बलराम पटेल ने अपचारी बालक की मदद से हत्या कर दी है हत्या करने के बाद पत्थरो व मिट्टी से शव का दफन कर दिया था कि रिपोर्ट पर थाना पर अपराध क 1361/2024 धारा धारा 103 (1),238,3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस के अनुसार, दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये अज्ञात आरोपी को बैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर आरोपीगण 01. गोलू उर्फ बलराम पटैल पिता दिनेश पटेल उम्र 19 साल 02. अपचारी बालक उम्र उम्र 13 साल 03 माह दोनो नि० पंतनगर वार्ड सागर को पुलिस अभिरक्षा लेकर पूछताछ की गई जिसने हत्या कारित कर शव का दफनाना स्वीकार किया जो आरोपी गण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर साक्ष्य संकलन हेतु पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01. नगर पुलिस अधीक्षक महोदय 02. निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 03. उनि ललित बेदी 04. सउनि राकेश भटट 05. सउनि आंनद मिंज 06. प्रआर प्रमोद बागरी 07. प्रआर जानकी रमण मिश्रा 08. प्रआर सौरभ रैकवार 09. आर 1120 पवन सिंह 10. आर मंजीत 11. आर गुडडू शर्मा 12. लखन।