निगमायुक्त ने विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली
दीनदयाल चौराहा से तिली चौराहे तक बगैर स्वीकृति के बनाई गई दुकानों को नोटिस जारी करने के निर्देश
सागर। नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने सागर नगर की स्वच्छता एवं सौन्दर्यीकरण के लिए किए रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर नगर निगम के लोक कर्म,भवन भूमि, स्वास्थ्य, जलप्रदाय शाखा,प्रकाश विभाग ,राजस्व, बाजार, उद्यान, वाहन, फायर शाखा, प्रोजेक्ट सेल ,योजना,स्थापना, शाखा की बैठक ली। निगमायुक्त ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह वार्ड में नाला निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार का शासन को भेजा जाए जिससे राशि की स्वीकृति उपरांत नाले का निर्माण प्रारंभ किया जाए । डेयरी विस्थापन योजना हफसिली में बायोगैस प्लांट स्थापित करने एवं शहर में मांस, मछली विक्रय के दौरान निकलने वाले वेस्टेज के निष्पादन हेतु पृथक से व्यवस्था करने हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने की कार्रवाई करें।
निगमायुक्त ने उपायुक्त को निर्देश दिए कि दीनदयाल चौराहे से तिली अस्पताल तक निगम की बगैर स्वीकृति के बनाई गई दुकानों को नोटिस देने की नियमानुसार कार्रवाई करें । उन्होंने कहा कि डेयरी विस्थापन योजना हफसिली में भूखंड लेने वाले डेयरी संचालकों की जांच हेतु गठित समिति की रिपोर्ट उपरांत नोटिस देने की कार्रवाई करें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कनेरादेव में आवासों के कार्य की प्रगति की जानकारी ली, दिव्यांगों की भर्ती के संबंध में बनाई गई समिति को एक सप्ताह के अंदर संपूर्ण कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त ने छोटे तालाब को जलकुंभी से मुक्त करने के कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि छोटे तालाब को जलकुंभी से मुक्त करने की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करें, हफसिली एवं छत्रसाल नगर कॉलोनी में बिजली कनेक्शन की कारवाई एवं र्सोलर प्लांट लगाए जाने हेतु कार्रवाई की जाए। विभिन्न स्थानों पर लगाए गए बंद पड़े फब्बारों को सही कराने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने साबू लाल मार्केट डीडी कंपलेक्स एवं पंडित मोतीलाल स्कूल में बनाए जा रहे कांप्लेक्स के कार्य की प्रगति की समीक्षा की । उन्होंने दीनदयाल चौराहे से लेकर तिली चौराहा तक निगम की बगैर स्वीकृत की बनाई गई दुकानों को नोटिस जारी करने एवं डेयरी विस्थापन योजना हफसिली मे आवंटित भूखंडों की जांच हेतु बनाई गई समिति की रिपोर्ट अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी को निर्देश दिए कि जलकर, संपत्तिकर, दुकानों का किराया आदि बकाया राशि की वसूली हेतु सख्ती से कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत किए जा रहे नगर विकास एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्य की निगरानी करें तथा अपने वार्ड की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
बैठक में उपयुक्त श्रीमती हेमलता पटेल, एस एस बघेल, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, पूरनलाल अहिरवार, राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी ,आनंद मंगल गुरु ,गौरव सिंह राजपूत, कृष्ण कुमार चौरसिया सहित नगर निगम के सभी उपयंत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।