MP में वन मंत्री रामनिवास रावत चुनाव हारे, BJP में खलबली

MP में वन मंत्री रामनिवास रावत चुनाव हारे, BJP में खलबली

मध्यप्रदेश में विजयपुर सीट पर हुए उपचुनाव में मोहन यादव सरकार में वन मंत्री रामनिवास रावत चुनाव हार गए। उन्हें कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने सात हजार ज्यादा वोटों से हरा दिया। रावत 16वें राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी से आगे थे। बता दें कि 30 अप्रैल 2024 को रावत कांग्रेस का हाथ जोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। जिसके बाद 64 साल के रावत को सरकार में बतौर कैबिनेट मंत्री शामिल किया था।

विजयपुर में पहले राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस को 178 वोटों की बढ़त मिली थी। इसके बाद बीजेपी लगातार आगे थी। आठवे राउंड तक भाजपा की लीड 8 वोटों से अधिक हो गई थी। इसके बाद बड़ा उलटफेर 15 वें राउंड के बाद देखने को मिला। 16वें रांउड में कां्रगेस 1842 वोटों से आगे हो गई। वहीं 17 वे राउंड में यह लीड बढ़कर 4747 हो गई। उधर हार के बाद बीजेपी ने रीटोटलिंग के लिए आवेदन किया है। विजयपुर में कांग्रेस की जीत के बाद पार्टी मुख्यालय में जलेबी बांटी गई। वहीं बीजेपी मुख्यालय में लाए गए ढोल नगाड़े बिना बजे ऐसे ही धरे रह गए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top