नशा किसी व्यक्ति, समाज अथवा राष्ट्र के लिए ही नहीं बल्कि मानव सभ्यता के लिए खतरा – केंद्रीय मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार
2 किलोमीटर लंबी नशा मुक्त भारत अभियान रैली में शामिल हुए 5000 से अधिक प्रतिभागी
सागर। नशा किसी व्यक्ति, समाज अथवा राष्ट्र के लिए ही नहीं बल्कि मानव सभ्यता के लिए खतरा है। इसलिए हम सभी को आज शपथ लेकर यह संकल्प लेना चाहिए कि हम, हमारे मित्र, हमारा परिवार, हमारा समाज, हमारा जिला, हमारा प्रदेश, हमारा देश नशा नहीं करेगा। उक्त विचार केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने सागर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रारंभ किए गए नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 2 किलोमीटर लंबी नशा मुक्ति रैली के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर डॉ हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ नीलिमा गुप्ता , पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपरण अधिकारी श्री विवेक के वी, नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय , सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, समाज सेविका डॉ. निवेदिता रत्नाकर सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि , स्कूल, कॉलेज के छात्र छात्राएं, प्राचार्य, शिक्षक सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि आज हम सभी भारतवर्ष के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के गौरवशाली नेतृत्व में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्त युवा रैली का आयोजन मध्यप्रदेश के सागर जिले में कर रहे हैं। इस रैली में विभिन्न कॉलेजों एवं स्कूलों के छात्र भी भाग ले रहे है।
आज इस मंच के माध्यम से हम सभी नशे के विरुद्ध एकजुट होकर अपनी एकता प्रदर्शित कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि आपका ध्यान आकर्षित करते हुए बताना चाहता हूँ कि नशा मुक्त भारत अभियान आज से लगभग 4 साल पहले 15 अगस्त 2020 को देश के चिन्हित 272 जिलों में उद्घाटित किया गया था, जिसका उद्देश्य युवाओं, महिलाओं और समुदाय की एक ऐसी विशाल सेना बनाना था जो आत्मनिर्भर हो और मादक पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में समुचित जानकारी रखता हो। नुक्कड़ नाटकों, साइकिल रैलियों, प्रतियोगिताओं और वॉल पेंटिंग आदि के रूप में अपने अभिनव कार्यक्रमों के माध्यम से अभियान ने एक क्रांति को जन्म दिया है। मुझे बताते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है कि उक्त अभियान में देश के सभी जनपदों को अगस्त 2023 से जोड़ दिया गया है। अब तक 4.25 करोड़ से अधिक युवाओं, 2.63 करोड़ से अधिक महिलाओं और 3.83 लाख से अधिक शिक्षण संस्थानों सहित 13.18 करोड़ से अधिक लोग नशा मुक्त भारत अभियान का हिस्सा बन चुके हैं।
हमारा लक्ष्य देश के प्रत्येक भू-भाग एवं समाज के प्रत्येक अंश से इस नशे रूपी जहर को समाप्त करना है। जब तक देश का प्रत्येक जनपद एवं राज्य का एक-एक नागरिक नशे के दुष्प्रभावों से अवगत नहीं हो जाता, तब तक ना मैं चौन से बैठूंगा और ना ही हमारी सरकार चौन से बैठेगी।
केंद्रीय मंत्री डॉ कुमार ने कहा कि यह क्रांति, जो अब आंदोलन का रूप ले चुकी है, इसे और अधिक ऊर्जा मिलनी चाहिए और एक ऐसी आग पैदा होनी चाहिए जो उन लोगों के लिए प्रगति का मार्ग प्रशस्त करे, जो मादक पदार्थों के सेवन के विकारों से प्रभावित हैं। इस अभियान के पथ प्रदर्शक के रूप में हमें एक जागरूक सिपाही, जागरूक बच्चे, जागरूक नागरिक बनना चाहिए और अपने अंदर सहानुभूति, साहस और सभी को साथ लेकर चलने के व्यवहार को विकसित करना चाहिए।
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत, हम एक सुख शांति से परिपूर्ण एवं सशक्त राष्ट्र की कल्पना करना चाहते हैं, जहां सभी को इलाज की सुविधा, पुनर्वास तक पहुंच और बिना किसी भेदभाव और कलंक के सभी की बेहतरी के लिए एक समावेशी वातावरण मिले। हमारे मंत्रालय द्वारा देश भर में 650 से ऊपर स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से उचित उपचार, प्रचार प्रसार, समुदाय तक पहुंच और उन्हें जागरूक करने के कार्यक्रम अनवरत चलाये रहे हैं। अक्सर यह कहा जाता है कि इस सामाजिक समस्या को समाप्त नहीं किया जा सकता है, लेकिन मेरा मानना है कि सामूहिक प्रयास से हम वास्तव में एक ऐसे राष्ट्र की कल्पना साकार कर सकते हैं, जहां इस समस्या का समाधान होगा। हम इस अभियान के माध्यम से हर कदम के साथ इस लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। मेरा यह मानना है कि हम अपनी सामाजिक व्यवस्था के तानबाने से मादक पदार्थों के सेवन को भी कम कर सकते हैं। सभी को दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ आगे आना चाहिए और मादक पदार्थों के प्रति संवेदनशील देश के भविष्य में सहयोग करना चाहिए। सकारात्मक परिवर्तन के रूप में पानी की एक एक बूंद-की तरह हम निश्चित रूप से क्रांति की विशाल लहर पैदा करेंगे।
हम इस अभियान के माध्यम से हर कदम के साथ इस लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। यदि हम निरंतर प्रयास से सती प्रथा और बाल विवाह जैसी सामाजिक समस्याओं को मिटा सकते हैं तो मेरा मानना है, कि हम अपनी सामाजिक व्यवस्था के ताने बाने से मादक पदार्थों के सेवन को भी कम कर सकते हैं। सभी को दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ एक साथ आना चाहिए और नशीले पदार्थों के प्रति संवेदनशील राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उन्हें यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत, आज से ठीक दो साल पहले, जब हमने एक शपथ कार्यक्रम दिल्ली में 12 अगस्त 2022 को आयोजित किया था, जहाँ से हम देश भर के सभी विद्यालयों, कॉलेजो और विश्वविद्यालय के माध्यम से बच्चों, विद्यार्थियों से जुड़े और उन्हें नशा मुक्त भारत के लिए शपथ दिलाई थीं और ष्नशे को कहे ना, जीवन को कहे हाँष् का जन घोष किया था। आप को यह जानकर आश्चर्य होगा कि उस दिन 98,543 विद्यालयों, कॉलेजो और विश्वविद्यालय के माध्यम से 1.66 करोड़ से ज्यादा विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
हमारे मंत्रालय ने नव चेतना मॉड्यूल विकसित किया हैं, जो भारत के विद्यालयों के छात्रों के मध्य जीवन कौशल तथा ड्रग के संबंध में जागरूकता तथा शिक्षा को बढ़ाएगा। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य, विद्यालयी बच्चों के मध्य मादक पदार्थों के दुरुपयोग की शुरुआत को मंद करना ही नहीं, बल्कि इसे सदा एवं संपूर्ण जीवन के लिए रोकना है। इसके अलावा, नवचेतन तक पहुंच आसान करने तथा इसके प्रभाव की जानकारी उपलब्ध कराने से संबंधित प्रशिक्षण सामग्री का भारत के 12 क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद किया जा रहा है। प्रत्येक मॉड्यूल दीक्षा पोर्टल, अध्यापक की सहायतार्थ ऑनलाइन अपलोड करने के लिए भी उपलब्ध होगा। इस मंत्रालय ने एक वर्ष में नवचेतना के मॉड्यूल के माध्यम से 300 जनपदों, 30000 विद्यालयों, 10 लाख अध्यापकों तथा 2.4 करोड़ छात्रों को शामिल करने का लक्ष्य रखा है। मैं आपको बताना चाहता हूँ कि यह मॉड्यूल नशा मुक्त भारत अभियान की यात्रा में (एनएमबीए) एक क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा।
एनएमबीए की सहायता करने तथा जन जागरूकता संबंधी कार्यकलाप आयोजित करने के लिए आर्ट आफ लिविंग, ब्रह्म कुमारी, संत निरंकारी मिशन इस्कॉन श्री रामचंद्र मिशन और अखिल विश्व गायत्री परिवार जैसे प्रतिष्ठित एवं सुविख्यात आध्यात्मिक संगठनों के साथ मंत्रालय द्वारा समझौता ज्ञापन भी हस्ताक्षरित किए गए हैं।
इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से, आम जनता में नशे के विरुद्ध कैसे लड़ना है, कैसे एक पीड़ित व्यक्ति को सही जगह उपचार मिले, सारा समाज इस में कैसे एकसाथ हो, का साफ साफ सन्देश मिलता है। इस कार्यक्रम से जुड़े सभी लोग, फिर आगे एक श्रृंखला बनाकर और लोगो को जागरूक करे और हमारा सन्देश पहुँचाये, तो निश्चय ही हम देश से इस समस्या को पूर्णतः समाप्त करने में सक्षम हो पाएंगे।
एनएमबीए ने 2020 में अपने शुभारंभ के बाद से 5 वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है। इस उपलब्धि को चिह्नित करने के लिए, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने पूरे देश में एक सामूहिक शपथ/प्रतिज्ञा समारोह का आयोजन किया। 12 अगस्त, 2024 को नई दिल्ली के बाराखंभा रोड स्थित स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 2700 छात्र, शिक्षक और मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए। विभिन्न भागीदार जैसे स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, जिला और राज्य आदि इस कार्यक्रम में देशभर के 10,000 से अधिक स्थानों से वर्चुअल रूप से शामिल हुए। इसके अलावा, देशभर के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों और अन्य संगठनों में क्षेत्रीय स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर को मनाने के लिए देशभर से 3.5 करोड़ से अधिक लोगों ने शपथ ली और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह आग्रह किया है कि आइए, हम सब मिलकर नशे को लेकर सही जानकारी साझा करने और नशा मुक्त भारत की कल्पना को साकार करने की प्रतिबद्धता को दोहराएं। याद रखिए, नशा ना तो अच्छी चीज है और ना ही स्टाइल की अभिव्यक्ति ।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम निश्चित रूप से भारत को आने वाले दिनों में पूर्ण रूप से नशा मुक्त बना पाएंगे। नशा मुक्त भारत की परिकल्पना के लिए हमें एकजुट होकर चलना होगा, तभी देश मोदी जी के सपने को साकार कर पाएगा और हम सामाजिक व आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन पाएंगे।
इस अवसर पर डॉक्टर हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की नशा मुक्त भारत अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य देश को नशा से मुक्त करना है। इस अभियान के तहत सरकार और सामाजिक संगठन मिलकर काम कर रहे हैं ताकि लोगों को नशा के खतरों के बारे में जागरूक किया जा सके और उन्हें नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जा सके।
प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के मुख्य उद्देश्य में नशा के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना,नशा की समस्या का समाधान करने के लिए काम करना एवं नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ कुमार ने नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता की प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किया।
इस अवसर पर शैलेश, केशरवानी जीनेश साहू, पूर्व महापौर अभय दरे, श्याम तिवारी, श्रीमती संध्या भार्गव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा , क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉक्टर ज्योति चौहान , सामाजिक न्याय विभाग की प्रभारी अधिकारी डी एस यादव, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ममता तिमोरी, सचिन मासीह, डॉ आर एस जयंत, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी सहित जन समुदाय मौजूद था।