खाद उर्वरक ब्लैक करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई- कलेक्टर

खाद उर्वरक ब्लैक करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई- कलेक्टर

सागर। खाद, उर्वरक को ब्लैक करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें एवं समस्त एसडीएम खाद उर्वरक विक्रेताओं का निरीक्षण करें एवं किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी आर ने समस्त एसडीएम को दिए इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  विवेक के वी, अपर कलेक्टर  रुपेश उपाध्याय, नगर निगम कमिश्नर  राजकुमार खत्री, सभी एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि किसान भाइयों को सुगम एवं सुलभ तरीके से समय पर खाद उर्वरक उपलब्ध हो। सभी एसडीएम सुनिश्चित करें कि उनको कहीं भी किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों को रवि फसल के दौरान मांग के अनुसार खाद की आपूर्ति हो सके इसके लिए निजी खाद विक्रेताओं की गोदाम, दुकानों का निरीक्षण करें एवं खाद ब्लैक करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जावे। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों से मौके पर जाकर चर्चा भी करें और उनकी समस्याओं का निराकरण करायें। उन्होंने कहा कि सभी खाद वितरण केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसका भी परीक्षण करें। उन्होंने कहा कि सभी खाद वितरण केन्द्रों पर धूप से बचने के लिए पंडाल लगाए एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर काउंटर की संख्या भी बढ़ायें जिससे कि किसान भाइयों को शीघ्रता से खाद और उर्वरक प्राप्त हो सके।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top