MP: प्रदेश की लाडली बहनों को अब 3 हजार रुपए मिलेंगे, सीएम डॉ यादव ने कहा
MP: मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लाड़ली बहना योजना योजना का लाभ ले रही महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी निकाल कर आ रही है, आपको बता दें कि योजना की लाभार्थी महिलाओं को 3 हजार रुपए की राशि देने का वादा जल्द पूरा होने वाला है, क्योंकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विजयपुर विधानसभा में एक सभा को संबोधित करते हुए यह महत्वपूर्ण घोषणा की है, मुख्यमंत्री जी ने कहा कि लाडली बहनों से किया गया ₹3000 देने का वादा अब जल्द ही हमारी सरकार पूरा करने वाली है, आईए जानते हैं कब से लाडली बहनों को ₹3000 की राशि प्रतिमा दी जाएगी। वर्तमान में मिल रही है 1250 रुपए की सहायता राशि
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अभी मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा लाडली बहनों को हर महीने 1250 रुपए की राशि दी जा रही है, मुख्यमंत्री ने बताया कि समाज के विशेष वर्ग जैसे बैगा, भारिया और सहरिया समाज की बहनों के लिए अतिरिक्त 1500 रुपए की राशि दी जा रही है, और अब आने वाले समय में सभी बहनों को 3 हजार रुपए मासिक सहायता दिए जाने की योजना पर काम चल रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त 15 सितंबर को लाखों लोगों के खातों में डालेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसे मिलेगा लाभ जानें पूरी जानकारी
भाई दोज के मौके पर सीएम का संदेश
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएम मोहन यादव ने बहनों से अपील की कि वे भाई दूज के अवसर पर अपने भाइयों को आशीर्वाद दें और साथ ही लाडली बहनों को यह विश्वास दिलाया कि भाजपा सरकार उनके हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर है, और इसी के साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादवजी ने वादा किया कि, आने वाले समय में लाड़ली बहनों को हर महीने 3 हजार रुपए का लाभ दिया जाएगा।
जाने कब आएगी 18वीं किस्त
मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा अभी तक योजना में पत्र महिलाओं को योजना की 17 किस्ते दी जा चुकी है, और आप बहनों को योजना की 18वीं किस्त का वे सबरी से इंतजार है, लाडली बहनों को 18वीं किस्त का समय से पहले इसलिए इंतजार है क्योंकि पिछली बार मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 10 तारीख से पहले ही लाडली बहना योजना की किस्त जारी कर दी गई थी, और अब उम्मीद है कि इस बार भी सरकार 10 तारीख से पहले इस योजना की किस्त भेज दे, लेकिन अभी सरकार ने ऑफिशियल जानकारी नहीं दि है, यदि योजना की किस्त 10 तारीख से पहले बहनों के अकाउंट में जमा नहीं होती है, तो 10 तारीख को जमा की जाएगी।