पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार 5000 रू. के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
सागर। पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय सागर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रहली के मार्गदर्शन मे फरार आरोपियो की धडपकह/गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में के तहत् याना सुस्खी के अपराध कमांक 459/2021 धारा 376, 376 (2) एब, 365, 366, 506 ताहि आरोपी आतिव खान उर्फ समीर पिता मोहम्मद महमूद खान उम्र 22 साल निवासी पुलिस लाइन हा जिला दमोह हॉल नया नगर सुरखी थाना सुस्खी विगत वर्ष 2021 से फरार एवं 5000 रू. के ईनामी आरोपी कर गिरफ्तारी हेतु तत्परता पूर्वक थाना सुख्खी पुलिस टीम के द्वारा आज दिनांक 29.10.2024 को रेल्वे स्टेशन सागर से गिरफ्तार कर मानबीय् न्यायालय पेश किया जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिक्षा पर जेल भेजा गया।
वाना सुरखी पुलिस टीम में थाना प्रभारी सुरखी उपनिरी, शशिकांत गुर्जर, चौकी प्रभारी बिलहरा सउनि अभिषेक पटैल, सायबर सेल प्रआर 398 सौरभ रैकवार, आर 1627 जितेन्द्र, आर 302 रविकांत, आर 347 अखलेश, आर 291 रामप्रकाश, आर.वा. 1664 विकास, मआर 502 प्रतीक्षा की सराहनीय भूमिका रही। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार फरार आरोपियो की धडपकट कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।