विश्वविद्यालय: व्यवसाय प्रबंधन विभाग और म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जैव चिकित्सा कचरा प्रबंधन पर संगोष्ठी आयोजित
सागर। डॉक्टर हरी सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के व्यवसाय प्रबंधन विभाग एवं मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में 22 अक्टूबर 2024 को जैव चिकित्सा कचरा प्रबंधन पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्देश्य विशेषज्ञों, पर्यावरणविदों, स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों और व्यवसाय जगत को एक मंच पर लाकर जैव चिकित्सा कचरे के उचित प्रबंधन, निपटान और नियमन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करना एवं छात्रों को उचित मार्गदर्शन देना था.
संगोष्ठी में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के विशेषज्ञ, पर्यावरण कार्यकर्ता और व्यवसाय प्रबंधन विभाग के शैक्षणिक विशेषज्ञ ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में डॉ बबीता यादव, डॉ सुमित वालिया, श्री भूपेंद्र सिंह, डॉ विनय राज एवं शोधार्थी आदि उपस्थित रहे. संगोष्ठी में सम्मिलित होने वाले सभी लोगों को आयोजको द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई. व्यवसाय प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष, वरिष्ठ प्रोफेसर वाय. एस. ठाकुर ने कहा कि “जैवचिकित्सा कचरा प्रबंधन एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दा है, और इसे व्यवसायों, नियामकों और स्वास्थ्य संस्थानों के संयुक्त प्रयास की आवश्यकता है. यह संगोष्ठी अधययनरत छात्र छात्राओं को ज्ञान आदान-प्रदान करने और एक स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य के लिए मार्ग बनाने का अवसर है. श्री के.पी.सोनी, म.प्र. पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी, ने कहा कि हमारा लक्ष्य छात्रों में जागरूकता बढ़ाना और मजबूत नियमों को लागू करना है ताकि जैवचिकित्सा कचरे का जिम्मेदारी से प्रबंधन हो सके, जिससे पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की सुरक्षा हो सके. व्यवसाय प्रबंधन विभाग में सहायक प्रो. डॉ. प्रेरणा जैन ने कहा कि पर्यावरणीय स्थिरता और सार्वजनिक स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच, इस संगोष्ठी का उद्देश्य जैवचिकित्सा कचरा प्रबंधन की चुनौतियों को छात्र-छात्रो को समझाना और भविष्य में व्यवहारिक समाधान प्रस्तुत करने में सक्षम बनाना है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य नियामक निकायों, स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और व्यवसाय समुदाय के वीच सहयोग को बढ़ावा देना था. ताकि प्रदेश एवं देश में जैवचिकित्सा कचरे के प्रबंधन के लिए स्थायी रणनीतियाँ विकसित की जा सकें संगोष्ठी आयोजित करने में एमवीए हेल्थकेयर & हॉस्पिटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने अहम भूमिका निभाई जिसमें भी डॉ. आशीष शर्मा, दीपाली पटेल, सादगी एवं डॉ. समृद्ध शर्मा का योगदान सराहनीय रहा. संगोष्ठी में सम्मिलित होने वाले सभी लोगों को आयोजको को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।