बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में घुसा कोबरा, मरीजों में मचा हड़कंप

सागर: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में घुसा कोबरा, मरीजों में मचा हड़कंप

सागर।  सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) की ओपीडी में बुधवार रात अचानक एक कोबरा सांप घुस गया, जिससे मरीजों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। कोबरा के दिखाई देने पर तत्काल सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए मरीजों और उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला। सांप को ओपीडी से बाहर भगाने की कोशिश की गई, और वह बीएमसी परिसर की खाली जगह में चला गया।

बीएमसी के कर्मचारियों ने तुरंत स्नेक कैचर अकील बाबा को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही उनके बेटे असद खान, जो एक कुशल स्नेक कैचर हैं, मौके पर पहुंचे। असद खान ने सांप का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और थोड़ी देर की मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया। असद ने बताया कि यह कोबरा प्रजाति का सांप है, जिसकी लंबाई लगभग 4 फीट है। सांप घायल अवस्था में पाया गया, जिससे ऐसा लग रहा था कि उस पर किसी नेवले ने हमला किया था। संभवतः जान बचाने के प्रयास में सांप अस्पताल की ओपीडी में आ पहुंचा था।

सांप को सफलतापूर्वक पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top