सागर। सूत्र बताते हैं कि लंबे समय से जुआ फड़ की भनक लगने के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर डाली फड़ पर रेड, बता दें जैसीनगर, मोतीनगर, सीहोरा चौकी की बॉर्डर पर चलता रहा जुआ, सूचना लगने पर राहतगढ़ SDOP ने बनाया धरपकड़ का प्लान
पुलिस के अनुसार– सीहोरा चौकी अन्तर्गत राहतगढ पुलिस द्वारा जुआ फड पर कार्यवाही करते हुये एक लाख चार हजार रुपये नगदी सहित घटना 270-10, मे संलिप्त वाहन व मोबाईल जप्त कुल मशरुका 106,270 रुपयें जप्त कर जुआरियो को गिरफ्तार किया 15 अन्य आरोपियो के विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज किया गया
राहतगढ़ SDOP योगेन्द्र सिह भदौरिया में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में खबिर तंत्र सक्रिय किया (
जप्ती मशरुका-1,04,270 रुपये नगदी 03 ताश गड्डी
01 चार पहिया वाहन बैगनर कार क्र0 MP09 ZX 8704 कीमती करीब 6,60,000 रुपये
01 बजाज प्लेटिना मोटर साईकिल क्र. MP15 ME 2861 कीमती करीब 50,000 रुपये
01 हीरो सुपर स्पलेण्डर मोटरसाईकिल क्र. MP15 MA 6858 कीमती करीब 60,000 रुपये
01 होण्डा साईन मोटर साईकिल क्र. MP15 NP 0607 कीमती करीब 60,000 रुपये
नंग 05 एड्राइड मोबाईल फोन कीमती करीब 70,000 रुपये
02 नग कीपेड मोबाईल फोन कीमती करीब 2,000 रुपये
कुल मशरुका कीमती करीब 10,06,270 रुपये
आरोपीगण –
1. मूलचंद लोधीनिवासी नादनवारा थाना राहतगढ
2. राजेन्द्र ठाकुर निवासी बृदावन वार्ड गोपालगंज सागर,
3. संजय सिह लोधी नि0 ग्राम मूढरा त्यौदा थाना त्यौदा जिला विदिशा
4. धनसिह सोलंकी निवासी ग्राम पठारी थाना पठारी जिला विदिशा
05. गंदर्भ सिह लोधी निवासी पठारी थाना पठारी हाल पटैल कालोनी बर्दरी थाना बाणगंगा इंदौर
06. सोधनसिह लोधी निवासी ग्राम करई खुर्द थाना त्यौदा जिला विदिशा
07. दलसिह लोधी निवासी मुरार थाना त्यौदा जिला विदिशा
08. देशराज सिह ठाकुर निवासी नरयावली नाका वार्ड बाईसा मोहल्ला थाना मोतीनगर जिला सागर
09. सोहिल कुरेशी निवासी भगतसिह वार्ड थाना मोतीगनर जिला सागर’
10. नीरज लोधी निवासी सत्ताढाना थाना जैसीनगर जिला सागर
अन्य आरोपीगण 1 जगभान पटैल उर्फ लल्ला नि० सेमाढाना, 3. सचिन महाराज सेठ नि० ग्राम हरदौट ‘ बेगमगंज, 4. अनिल पटैल नि० मछरियाई सागर, 5. गोलू बेढिया नि. राहतगढ ।
सराहनीय कार्य –
एसडीओपी महोदय राहतगढ के नेतृत्व मे उनि रामअवतार धाकड चौकी प्रभारी सीहोराप्रआर रामहरि, (नरयावली) आर दिलीप गुर्जर, प्रआर संदीप पटैरिया, कुर्मी, आर बृशभान पटैल (नरयावली), आर नीरज राय (एसडीओपी कार्यालय राहतगढ), आर मुनेन्द्र सिह तोमरकी सराहनीय (एसडीओपी कार्यालय राहतगढ) भूमिका रही।