Monday, December 29, 2025

सागर के बंडा क्षेत्र में 18 वर्षीय युवती के अपहरण और दुष्कर्म का मामला, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

Published on

सागर के बंडा क्षेत्र में 18 वर्षीय युवती के अपहरण और दुष्कर्म का मामला, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

सागर, मध्य प्रदेश – बंडा थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय युवती के अपहरण और दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने पहुंचकर अपनी आपबीती बताई और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अरमान खान (22) के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि जुलाई 2023 से ही अरमान खान उसे परेशान कर रहा था। जब वह स्कूल जाती थी, तब अरमान उसका पीछा करता और अश्लील इशारे करते हुए बातचीत के लिए मजबूर करता। पीड़िता के मना करने पर आरोपी ने उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी, जिसके चलते वह डर के कारण अरमान से बात करने लगी।

करीब डेढ़ माह पहले, जब पीड़िता सुबह मंदिर जा रही थी, तब अरमान ने अपनी कार में उसे जबरदस्ती बिठाया और उसे एक सुनसान गली में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी, जिसके डर से पीड़िता ने इस घटना को छिपाए रखा।

हालांकि, हाल ही में फिर से अरमान द्वारा शादी के लिए दबाव बनाए जाने और लगातार परेशान करने पर पीड़िता ने अपने माता-पिता को सारी घटना बताई। इसके बाद, परिवार ने बंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने अरमान खान के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण और धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है।

Latest articles

चलती बाइक में धमाका, युवक की मौके पर मौत,डेटोनेटर होने की आशंका, फोरेंसिक जांच जारी

चलती बाइक में धमाका, युवक की मौके पर मौत,डेटोनेटर होने की आशंका, फोरेंसिक जांच...

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सागर में मनाया गया स्थापना दिवस

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सागर में मनाया गया स्थापना दिवस सागर। जिला शहर कांग्रेस कमेटी...

More like this

चलती बाइक में धमाका, युवक की मौके पर मौत,डेटोनेटर होने की आशंका, फोरेंसिक जांच जारी

चलती बाइक में धमाका, युवक की मौके पर मौत,डेटोनेटर होने की आशंका, फोरेंसिक जांच...