सागर में आज होगा रावण दहन, 51 फीट ऊंचे पुतले के साथ रंगबिरंगी आतिशबाजी

सागर में आज होगा रावण दहन, 51 फीट ऊंचे पुतले के साथ रंगबिरंगी आतिशबाजी

सागर।  सागर में इस साल भी दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। नगर निगम द्वारा हर साल की तरह इस वर्ष भी पीटीसी ग्राउंड में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार शाम 6 बजे राधे-राधे संकीर्तन से होगी, जबकि रावण दहन शाम 7 बजे किया जाएगा।

आयोजन के लिए पीटीसी ग्राउंड में 51 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया गया है। इसके साथ ही, आयोजन के दौरान रंगबिरंगी आतिशबाजी भी की जाएगी, जो उपस्थित लोगों को आकर्षित करेगी।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर संगीता तिवारी, और निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार उपस्थित रहेंगे।

नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पीटीसी ग्राउंड पर साफ-सफाई, चूना डालने, प्रकाश, मंच, फूल-माला, पेयजल, फायर ब्रिगेड, सुरक्षा और पार्किंग की उचित व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top