वैदिक संस्कृति रास गरबा महोत्सव के कल के लकी ड्रा के विजेता रहे अभय सिंह जिनको मिली शानदार टीवीएस की स्कूटी एवं चाइल्ड कैटेगरी के लकी ड्रा की विजेता रही मानसी अहिरवार को पुरूस्कार में मिली साइकिल
सागर। वैदिक वाटिका मकरोनिया में 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक वैदिक संस्कृति गरबा रास महोत्सव समिति द्वारा गरबा नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें शामिल प्रतिभागियों को कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सांसद डॉ. लता गुडडू वानखेड़े, ललित मोहन, अभिषेक भार्गव, विक्की गौतम, वैदिक वानखेड़े द्वारा पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ आयोजन में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को सांत्वना के रूप में स्मार्ट वॉच,प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
यह हुए सम्मानित–कल के लकी ड्रा की विजेता रहे अभय सिंह को टीवीएस की स्कूटी, मानसी अहिरवार को साइकिल, आखिरी दिन के विजेता रहे अभिषेक को लैपटॉप और सेकंड विजेता स्नेहा को वाशिंग मशीन, आखरी विजेता निशा जिनको एलइडी टीवी एवं चाइल्ड कैटिगरी के विजेता रहे आरुष थापा, चंद्रिका बोहरे, आध्या नामदेव को दिव्या आरती अवार्ड से सम्मानित किया गया। रिया ठाकुर को अनुशासन अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुस्कान देवलिया और संध्या पटेल को बेस्ट आउट अवतार के पुरस्कार से सम्मानित किया गया
गरबा आयोजन में भाग लेने वालों का रखा गया ध्यान – गरबा नृत्य में भाग लेने वाले सभी 110 बच्चों को स्मार्ट वॉच के साथ सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
इनका रहा विशेष योगदान – वैदिक संस्कृति रास गरबा महोत्सव समिति के डायरेक्टर वैदिक वानखेडे , को डायरेक्ट विजय गौतम ,को डायरेक्ट नमिता वानखेडे एवं सदस्य आशुतोष भार्गव, राजा आठिया, रूपेंद्र आठिया, आशुतोष, ऋतिक कुर्मी एस बोडके ,निकेश बेन, श्याम माला, हेमंत सेन का विशेष योगदान रहा, गोपाल जी आर्ट्स के कोरियोग्राफर ने भी बच्चों के साथ मेहनत की और उनको इस नृत्य कला में 40 दिन की छोटी सी अवधि में पारंगत किया इसलिए उनका भी महत्वपूर्ण योगदान रहा जिनका भी सम्मान किया गया।
वैदिक संस्कृति रास गरबा महोत्सव समिति ने कोरियोग्राफर प्रदीप कुर्मी, शिवम ,अमित पटेल एवं सभी अन्य सभी सहयोगियों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और उनको भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गरबा आयोजन समिति द्वारा सभी प्रतिभागियों के साथ-साथ इस कार्य में सहयोग देने वाले सभी लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
प्रायोजको का भी किया गया सम्मान –कार्यक्रम की कल्पना और रचना में जिन्होंने सहयोग दिया उनमें वी टी कंस्ट्रक्शन, मंगल मूर्ति डेवलपर्स, राघव कंस्ट्रक्शन, सिध्दीविनायक डेवलपर्स, होटल 100 ब्लू, कान्हा बेकर्स और एसएन एंटरप्राइजेज का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इसके अलावा श्री वैदिक वानखेड़े ने कार्यक्रम आयोजन मे परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से सहयोग करने वाले नागरिकों, पुलिस प्रशासन, प्रशासन, मीडिया, और अन्य संबंधित विभाग जिनका सहयोग प्राप्त हुआ उन्हें भी धन्यवाद देते हुए दर्शकों का भी आभार व्यक्त किया है जिन्होंने कार्यक्रम में आकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया जिनसे इस आयोजन को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सका।