महापौर, कलेक्टर ने चौराहा पर सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया
सागर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। उक्त विचार सागर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती समारोह एवं स्वच्छता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महाकवि पद्माकर सभागार में अपने वक्तव्य में व्यक्त किये।
इस अवसर पर विधायक जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, शैलेश केशरवानी, कलेक्टर संदीप जी. आर., जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक के व्ही, नगर निगम उपायुक्त श्री बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी, स्वच्छता मित्र सहित स्कूली छात्र- छात्राएं मौजूद थे।
सांसद लता वानखेड़े ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने जो स्वच्छता का संदेश दुनिया को दिया उसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के कोने कोने तक पहुंचाया है । उन्होंने 2 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस घोषित किया और प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता हेतु जागरूक बनाया है। आज मध्यप्रदेश का इंदौर शहर सबसे स्वच्छ शहर है। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा चलाए गए इस स्वच्छता अभियान में हमारा सागर भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाए इसके लिए हम सब संकल्प लें और सागर को भी स्वच्छता में अग्रणी शहर बनाने में सहयोगी बने।
उन्होंने कहा कि जीवन में कठिन एवं असंभव कुछ भी नहीं होता है। संकल्प एवं करने की इच्छा हो तो सभी कार्य संभव हो जाते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी का संकल्प और इच्छा शक्ति ही है कि जो यह स्वच्छता अभियान आज जन-जन तक पहुंच कर जन अभियान बन चुका है इसके परिणाम भी सकारात्मक रूप से प्राप्त हो रहे हैं स्वच्छता अभियान के सकारात्मक परिणाम का एक उदाहरण हमारा शहर इंदौर भी है जो पिछले 7 सालों से स्वच्छता में अपना प्रथम स्थान बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर से हम सभी को सीख लेना चाहिए और सागर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए संकल्प लेकर स्वच्छता में अपना सहयोग करना चाहिए।
महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रयासों का असर है कि आज पूरा देश स्वच्छता को समझ रहा है और सकारात्मक प्रयास में शामिल है। सागर नगर निगम भी सागर को स्वच्छ शहर बनाने में तत्परता से लगा हुआ है। इसमें मुख्य भूमिका सफाईकर्मियों की है जो दिन- रात, सर्दी, गर्मी, बारिश में बिना रुके, बिना थके साफ- सफाई में लगे रहते हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नगर निगम सागर आत्म निर्भर बनने जा रहा है। नगर निगम ने एमपीआईडीसी के साथ अनुबंध किया है इसमें सीवर का 1 करोड़ लीटर ट्रीटेड वॉटर उद्योगों में उपयोग हेतु दिया जायेगा जिससे नगर निगम को आय प्राप्त होगी। नगर निगम आत्म निर्भर बनेगा और विकास के नये आयाम स्थापित करेगा।
कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने कहा कि रोड स्विपिंग कर रहे सफाई कर्मचारियों का चार्ट बनाये और इस स्मार्ट सिटी के आईसीसीसी में रखें। वार्ड के घरों का व्हाट्सएप ग्रुप बनायें। रात में 10 बजे नाईट कचरागाडी आये ताकि लोग सड़क पर कचरा न डाल कर रात में दुकानदार गाड़ी में कचरा दें। झाड़ू लगाने वाले ट्रैफिक स्टॉप आदि सब हटाकर प्रॉपर साफ करें। 10 साल से एक ही जगह कार्य कर रहे सफाईकर्मी एक्सचेंज करें। उन्होंने सफाईकर्मी से चर्चा कर कार्य प्रारम्भ करने और बंद करने और झाड़ू आदि सफाई सामग्री समय समय पर नगर निगम द्वारा प्रदान की जाने की जानकारी ली और अच्छे से सफाई करने के निर्देश दिये। ब्लैक स्पॉट और अनावश्यक सामग्री को हटायें। क्षतिग्रस्त पेवर ब्लॉक सुधरवाएं।
सागर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेशानुसार 2 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अंतर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा के समापन अवसर पर 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में विज्ञान भवन नई दिल्ली एवं भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य उपस्थिति में कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भोपाल में स्वच्छता दिवस कार्यक्रम का आयोजन का सीधा प्रसारण महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम सागर के द्वारा सीवरेज लाइन का लोकार्पण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ। इस अवसर पर स्वच्छता दिवस के अवसर पर साक्षरता मित्रों को शाल श्रीफल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन नगर निगम उपायुक्त श्रीमती हेमलता पटेल ने किया।