Wednesday, January 14, 2026

आइये जाने इस मिलावटी माहौल में असली नकली की पहचान, असली जीरा, हींग,मिर्च आदि

Published on

 

1. जीरा (Cumin seeds)

जीरे की परख करने के ल‍िए थोड़ा सा जीरा हाथ में लीजि‍ए और दोनों हथेल‍ियों के बीच रगड़‍िए। अगर हथेली में रंग छूटे तो समझ जाइए क‍ि जीरा म‍िलावटी है क्‍योंक‍ि जीरा रंग नही छोड़ता।

2. हींग (Hing)

हींग की गुणवत्‍ता जांचने के ल‍िए उसे पानी में घोल‍िए।

अगर घोल दूध‍िया रंग का हो जाए तो समझ‍िए क‍ि हींग असली है।

दूसरा तरीका है हींग का एक टुकड़ा जीभ पर रखें अगर हींग असली होगी तो कड़वापन या चरपराहट का अहसास होगा।

3. लाल मि‍र्च पाउडर (Red chilli powder)

लाल म‍िर्च पाउडर में सबसे ज्‍यादा म‍िलावट की जाती है।

इसकी जांच करने के ल‍िए पाउडर को पानी में डालिए, अगर रंग पानी में घुले और बुरादा जैसा तैरने लगे तो मान ल‍ीज‍िए की म‍िर्च पाउडर नकली है।

4. सौंफ और धन‍िया (Fennel & Coriander)

इन द‍िनों मार्केट में ऐसी सौंफ और धन‍िया म‍िलता है जिस पर हरे रंग की पॉल‍िश होती है ये नकली पदार्थ होते हैं, इसकी जांच करने के ल‍िए धन‍िए में आयोडीन म‍िलाएं, अगर रंग काला हो जाए तो समझ जाइए क‍ि धन‍िया नकली है।

5. काली म‍िर्च (Black pepper)

काली म‍िर्च पपीते के बीज जैसी ही द‍िखती है इसल‍िए कई बार म‍िलावटी काली म‍िर्च में पपीते के बीज भी होते हैं। इसको परखने के ल‍िए एक ग‍िलास पानी में काली म‍िर्च के दानें डालें। अगर दानें तैरते हैं तो मतलब वो दानें पपीते के हैं और काली म‍िर्च असली नहीं है।

6. शहद (Honey)

शहद में भी खूब म‍िलावट होती है।

शहद में चीनी म‍िला दी जाती है, इसकी गुणवत्‍ता जांचने के ल‍िए शहद की बूंदों को ग‍िलास में डालें, अगर शहद तली पर बैठ रहा है तो इसका मतलब वो असली है नहीं तो नकली है।

7. देसी घी (Ghee)

घी में म‍िलावट की जांच करने के लिए दो चम्‍मच हाइट्रोक्‍लोर‍िक एस‍िड और दो चम्‍मच चीनी लें और उसमें एक चम्‍मच घी म‍िलाएं। अगर म‍िश्रण लाल रंग का हो जाता है तो समझ जाइए क‍ि घी में म‍िलावट है।

8. दूध (Milk)

दूध में पानी, म‍िल्‍क पाउडर, कैम‍िकल की म‍िलावट की जाती है। जांच करने के ल‍िए दूध में उंगली डालकर बाहर न‍िकाल‍ लीज‍िए। अगर उंगली में दूध च‍िपकता है तो समझ जाइए दूध शुद्ध है। अगर दूध न च‍िपके तो मतलब दूध में म‍िलावट है।

9. चाय की पत्‍ती (Tea)

चाय की जांच करने के ल‍िए सफेद कागज को हल्‍का भ‍िगोकर उस पर चाय के दाने ब‍िखेर दीज‍िए। अगर कागज में रंग लग जाए तो समझ जाइए चाय नकली है क्‍योंक‍ि असली चाय की पत्‍ती ब‍िना गरम पानी के रंग नहीं छोड़ती।

10. कॉफी (Coffee)

कॉफी की शुद्धता जांचने के ल‍िए उसे पानी में घोल‍िए

शुद्ध कॉफी पानी में घुल जाती है, लेक‍िन अगर घुलने के बाद कॉफी तली में च‍िपक जाए तो वो नकली है

 

Latest articles

रास्ता रोककर युवती से छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

रास्ता रोककर युवती से छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने वाले तीन...

सागर जिला सराफा एसोसिएशन चुनाव में गोविंद जड़िया की ऐतिहासिक जीत, पांचवीं बार बने अध्यक्ष

जिला सराफा एसोसिएशन चुनाव में गोविंद जड़िया की ऐतिहासिक जीत, पांचवीं बार बने अध्यक्ष सागर।...

डिप्टी CM का नकली प्रतिनिधि गिरफ्तार, नोकरी के नाम पर लाखों की ठगी

साग़र। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लंबे समय से युवाओं से लाखों रुपए...

सागर में बढ़ती चोरियों पर फूटा नागरिकों का गुस्सा, थाने में जमकर नारेबाजी की

सुरखी में बढ़ती चोरियों पर फूटा नागरिकों का गुस्सा, थाने पहुंचकर जमकर नारेबाजी जैन मंदिर...

More like this

रास्ता रोककर युवती से छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

रास्ता रोककर युवती से छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने वाले तीन...

सागर जिला सराफा एसोसिएशन चुनाव में गोविंद जड़िया की ऐतिहासिक जीत, पांचवीं बार बने अध्यक्ष

जिला सराफा एसोसिएशन चुनाव में गोविंद जड़िया की ऐतिहासिक जीत, पांचवीं बार बने अध्यक्ष सागर।...

डिप्टी CM का नकली प्रतिनिधि गिरफ्तार, नोकरी के नाम पर लाखों की ठगी

साग़र। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लंबे समय से युवाओं से लाखों रुपए...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं- गजेंद्र ठाकुर
error: Content is protected !!